Loading election data...

Coronavirus in India: देश में बेकाबू हुई संक्रमण की रफ्तार ? कोरोना पीड़ित टॉप-10 देशों में नये मामलों में गिरावट, भारत में बढ़ोतरी

Coronavirus in India, Covid cases latest updates : भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,69,914 नये मामले सामने आये, जबकि शनिवार को 1,52,682 नये केस सामने आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2021 10:16 AM
  • अमेरिका में आठ जनवरी को सर्वाधिक तीन लाख मामले आये थे सामने, अब आ रहे 50 हजार से भी कम

  • भारत में संक्रमण के नये मामलों में 11% की बढ़ोतरी देखी गयी है.

  • सबसे ज्यादा केस में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 1.69 लाख केस

Coronavirus in India, Covid cases latest updates : पिछले 24 घंटों में भारत को छोड़कर कोरोना से पीड़ित दुनिया के टॉप-10 देशों में नये मामलों में गिरावट आयी है. अमेरिका में जहां संक्रमण के नये केसों में 30 फीसदी की गिरावट आयी है, वहीं ब्राजील में करीब 50 प्रतिशत कम नये मामले बीते 24 घंटों के दौरान आये. आठ जनवरी को अमेरिका में सर्वाधिक तीन लाख मामले सामने आये थे. हालांकि, भारत में संक्रमण के नये मामलों में 11% की बढ़ोतरी देखी गयी है.

वहीं बात अगर बीते 24 घंटे की करे तो देश में मंगलवार को 1 लाख 61, 736 नए पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 97 हजार 168 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 879 मरीजों की मौत इस महामारी के वजह से हुई है.

भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,69,914 नये मामले सामने आये, जबकि शनिवार को 1,52,682 नये केस सामने आये थे. वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 13.66 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, करीब 11 करोड़ लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अबतक 1.35 करोड़ केस सामने आये हैं, वहीं 1.21 करोड़ लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है.

नियम न मानने से बढ़ा संक्रमण : गुलेरिया

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि लोगों का कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने और वायरस के उच्च संक्रामक स्वरूप का प्रसार भारत में बढ़ते मामलों का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि फरवरी के करीब, जब मामले कम होना शुरू हुए, तो लोग पूरी तरह लापरवाह हो गये. गुलेरिया ने कहा कि पहले यदि एक बीमार अपने संपर्क में आये, करीब 30% लोगों को संक्रमित कर सकता था, तो इस बार संक्रमित बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. उन्होंने टीका लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि टीका संक्रमित होने से नहीं बचायेगा, लेकिन ये शरीर में इसके बढ़ने की रफ्तार रोकेगा और संक्रमण को गंभीर नहीं होने देगा. देश में बेकाबू हुई संक्रमण की रफ्तार तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

देश शनिवार रविवार

  • अमेरिका 67511 47874

  • भारत 152682 169914

  • ब्राजील 69592 37537

  • फ्रांस 43284 34895

  • रूस 8704 8702

  • यूके 2589 1730

  • तुर्की 52676 50678

  • इटली 17558 15746

  • जर्मनी 18693 16738

  • पोलैंड 24886 21706

सबसे ज्यादा केस में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा

  • भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,69,914 नये मामले सामने आये जो अबतक सबसे ज्यादा है

  • ब्रिटेन में अब लॉकडाउन नहीं, अपने नागरिकों का हफ्ते में दो बार करायेगा कोरोना संक्रमण का टेस्ट

  • रोजाना आनेवाले मामलों के हिसाब से भारत अब दुनिया में है सबसे आगे, कुल केस में अमेरिका

  • जापान में बुजुर्ग नागरिकों को वैक्सीन लगना शुरू, संक्रमण से बचाव से लिए कड़े नियम लागू

Next Article

Exit mobile version