Loading election data...

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ 17 मार्च को करेंगे बैठक

PM Modi Review Meeting Coronavirus In India Latest Updates देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 9:05 PM

PM Modi Review Meeting Coronavirus In India Latest Updates देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लेंगे. गौर हो कि बीते दिनों देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से प्रकाश में आए है. जहां कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से गहराता जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही को बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है. वहीं, कोरोना के चलते 118 नई मौतें भी हुई हैं. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. जबकि, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है. देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

Also Read: Twitter के CEO Jack Dorsey के पहली पोस्ट के लिए 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर तक लगी बोली, जानिए क्यों खास है ये ट्वीट!

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version