Loading election data...

Coronavirus in India: कोरोना के लड़ाई में अमेरिका ने की भारत की मदद, भेजे अत्याधुनिक वेंटिलेटर

Coronavirus in India: अमेरिका भारत की कोरोना महामारी से लड़ने की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत को 100 नए अत्याधुनिक वेंटिलेटर दिया है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 4:06 PM

Coronavirus in India : भारत और अमेरिका समेत दुनिया के तामम देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. भारत में कोरोना से 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. संकट की इस घड़ी में अमेरिका भारत की कोरोना महामारी से लड़ने की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत को 100 नए अत्याधुनिक वेंटिलेटर दिया है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है.

यूएस गवर्नमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के माध्यम से, यूएस सरकार, भारत सरकार और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय में, 100 नए, अत्याधुनिक वेंटिलेटर का दूसरा शिपमेंट भारत को उसकी COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने के लिए दिया है. भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि हम भारत को 100 वेंटिलेटर सौंपते हुए बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम कोरोना महामारी में भारत की हर तरह से मदद करेंगे और इन गंभीर बिमारी को हराने के लिए आवश्यक आपूर्ति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता को पूरा करते हैं.

देश में आये कोरोना के 64,531 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गये अपडेट आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई.कोरोना संक्रमण से मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version