Coronavirus: 1,22,335 एक्टिव केस, 24 घंटों में 18,815 नए मरीज, क्या देश में आ रही है कोरोना की एक और लहर
Coronavirus in India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामलों में इलाफा दिख रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामने आने के बाद एक बार कोरोना की अगली लहर का डर सताने लगा है.
Coronavirus in India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,815 नए मामले सामने आये. वहीं, कोविड से एक दिन में 38 मरीजों की मौत (Covid 19 Death) हो गई है. जबकि, 15,899 मरीज कोविड से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए है. इधर, देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गई है. हाल के दिनों में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़े हैं उससे एक और लहर का डर सताने लगा है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोविड मामले सामने आए, 15,899 रिकवरी और 38 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,22,335 हैं।#COVID19 pic.twitter.com/uRxDH7tzT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को कोरोना के 18,900 से ज्यादा मामले सामने आये थे. वहीं, शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,930 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 35 लाख से कहीं ज्यादा हो गई है. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 38 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है.
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. कोविड-19 से मौत के 35 नए मामलों में से केरल से 19, महाराष्ट्र के सात और पश्चिम बंगाल से तीन मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कोविड-19 से कुल 5,25,305 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 1,47,956, केरल में 70,073, कर्नाटक में 40,122, तमिलनाडु में 38,027, दिल्ली में 26,276, उत्तर प्रदेश में 23,543 और पश्चिम बंगाल में 21,231 मौत हुई हैं. मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत विभिन्न रोगों से ग्रस्त होने के चलते हुई.
भाषा इनपुट के साथ