Coronavirus in India: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 8,582 नए मामले, 44,513 एक्टिव केस

Coronavirus in India: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते एक दिन में कोरोना (Covid 19) के 8,582 नए मामले आए सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार के पार चली गई है. एक दिन में कोरोना से ठीक होकर 4,435 लोग अपने घर लौट गए हैं.

By Agency | June 12, 2022 11:09 AM

Coronavirus in India: भारत एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (Covid Cases in India) के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में कोरोना (Covid 19) से 4 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 44,513 हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,22,017 हो गई है.

दिल्ली में संक्रमण के 795 नए मामले: दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार को देश की राजधानी में कोरोना के 795 नए मामले सामने आए थे. यही नहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 4.11 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को कोविड संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि संक्रमण दर 3.34 फीसदी थी. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को दैनिक संक्रमण के मामले 600 से अधिक रहे.

महाराष्ट्र में कोविड के 2,922 नये मामले: वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 2,922 नये मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले आए थे जो पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में शनिवार तक कुल 79,07,631 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,47,868 लोगों की मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में 30 फीसदी का इजाफा: वहीं, पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए. बीते एक दिन में कोरोना के दैनिक मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 107 मामले सामने आए थे. राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 20,20,173 मामले आए हैं.

कर्नाटक में कोविड के 562 नये मामले: कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 562 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 39,55,871 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोविड के 525 नये मामले आए थे. बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 545 नये मामले आए हैं जबकि मैसूर में चार, दक्षिण कन्नड़ में तीन और चित्रदुर्ग में दो नये मामले आए हैं.

Next Article

Exit mobile version