Coronavirus, Covid Test : देश में कोरोना का कहर जारी है. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 95 लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरानावायरस संक्रमण के नये मामले 40 हजार से कम आये हैं. देश में कोरोना की जांच में भी दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस बीच दिल्ली-यूपी और देश के तमाम राज्यों के बाद अब ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के सबसे सटीक आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) को सस्ता कर दिया है.
Odisha Government caps the price of RT-PCR test by private labs at Rs 400 pic.twitter.com/HKHOTafqeU
— ANI (@ANI) December 2, 2020
ओडिशा सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए जा रहे RT-PCR टेस्ट की कीमत 400 रुपए कर दिया है. बता दें कि गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम पैसे देकर कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा. इससे पहले मंगलवार को यूपी सरकार ने कोरोना वायरस का RTPCR टेस्ट कि किमत घटा कर सात सौ रुपये कर दिया था. बता दें कि प्रदेश में अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना की RTPCR जांच के लिए 1600 रूपए देने होते थे.
गुजरात सरकार ने प्राइवेट लैब्स में कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 1,500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी है. वहीं दिल्ली में अब 2400 के बजाय 800 रूपए में यह जांच कराया जा सकेगा. कर्नाटक में अगर आप खुद प्राइवेट लैब से जांच कराना चाहते हैं तो 1200 रुपए. वहीं, सरकार की ओर से भेजे गए नमूनों की कीमत 800 रुपए.
Also Read: Kangana Ranaut: कंगना के ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ मामला, एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल कर की ये मांग
झारखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम कीमत घटाकर 1050 रुपए कर दी है. रैपिड एंटीजन परीक्षणों की कीमत 500 रुपये रखी गई है.बिहार के प्राइवेट लैब में भी बाकी राज्यों की तरह कोरोना वायरल की आरटीपीसीआर जांच 800 रुपये में होगी.