9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: पराठों के लिए मशहूर मुरथल में एक ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कई राज्यों से लोग आते हैं यहां खाने

Coronavirus : दिल्ली से सटे सोनीपत के मुरथल में मशहूर एक ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Coronavirus : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख पहुंचने वाली है तो वहीं एस महामारी से अब तक 66 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की स्थिति में सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2,300 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए इसी के साथ मरीजों की कुल संख्या 1लाख 80 हजार के करीब पहुंच गयी है. इस बीच दिल्ली से सटे सोनीपत के मुरथल में मशहूर एक ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दो ढाबे के 75 कर्मचारी पॉजिटिव

अपने लजीज पराठों और खाने के लिए प्रसिद्ध मुरथल में कोरोना संकट से जूझ रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा के मुरथल के दो मशहूर ढाबे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबा के 65 कर्मचारी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, गरम-धरम ढाबे के 10 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इन दोनों ढाबों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. बता दें कि मुरथल में लजीज पराठों खाने कई राज्यों से लोग आते हैं. यहां यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के हजारों लोग हर रोज यहां पर खाना खाने आते हैं.

देश में मरीजों की संख्या 40 लाख के करीब

बता दें कि देश में कोरोना से 29.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. यह संख्या ऐक्टिव केसों की 3.5 गुना है. वहीं भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई.स्वास्थ्य सचिव ने गुरूवार को बताया कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 2792 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि कई अन्य देशों यह संख्या काफी ज्यादा है। प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 49 मौतें हो रही हैं, यह कई देशों की तुलना में काफी कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें