22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नये मामले, एक दिन में 227 लोगों की मौत

Coronavirus in India Live Update, Covid-19 case, corona vaccine: देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले चार दिनों से हर रोज 45 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. बीते पांच दिन में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस बीच इसकी वैक्सीन बनाने की दौड़ भी तेज हो गई है. ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी का वैक्सीन कोविडशील्ड रेस में आगे दिख रहा है. भारत में उसके ट्रायल की इजाजत मांगी गई है. पढ़ें देश- दुनिया में कोरोना से जुड़ी हर अपडेट..

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नये मामले, एक दिन में 227 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नये मामले सामने आये हैं साथ ही एक दिन में 227 लोगों की मौत भी हो गयी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3,83,723 है जिनमें 2,21,944 ठीक हो चुके हैं और 1,47,592 सक्रिय मामले हैं.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन COVID-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया था, जिसमें वो सकारात्मक पाये गये. यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने दी है.

उत्तर प्रदेश में 3,578 नये मामले सामने आये, 31 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 3,578 मामले सामने आये हैं. साथ ही 31 व्यक्ति की मौत हुई है. इन नये मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 हजार से ज्यादा हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,456 हो गयी है.

ICMR के तीन लैब का प्रधानमंत्री ने किया उद्‌घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा, कोलकाता और मुंबई में आईसीएमआर के लैब का उद्‌घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन लैब में सिर्फ कोविड 19 की ही जांच नहीं होगी, बल्कि यहां हेपेटाइटिस बी, सी, एचआईवी और डेंगू जैसी बीमारियों की जांच भी भविष्य में होगी.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन छह अगस्त बढ़ाया गया

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. जिन इलाकों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है वहां छह अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा, इस संबंध में निर्णय स्टेट कैबिनेट ने किया.

बिहार में कोरोना संक्रमण के 812 नये मामले सामने आये

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 812 मामले सामने आये हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद देश में कुल मामले 41 हजार से अधिक हो गये हैं.

सबसे ज्यादा कंफर्म केस

देश में पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आई है. खासतौर पर जुलाई के महीने में मामले ज्यादा बढ़े हैं और सबसे ज्यादा कंफर्म केस के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 101 पुलिसकर्मी संक्रमित, अब तक 94 की मौत

महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 101 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले और 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कुल 94 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में 6,538 पुलिस कर्मी ठीक होकर अपने घर लौट गए. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 8,584 पहुंच गया है. इसमें एक्टिव केस 1,952 हैं.

वुहान ने कोरोना से जुड़ी जानकारी छिपाई

चीन में शुरुआती कोरोना वायरस के मामलों की पहचान करने वाले एक डॉक्टर ने बीबीसी से कहा कि उन्हें लगता है, स्थानीय अधिकारियों ने शुरुआती प्रसार के पैमाने को छिपाया. प्रोफेसर क्वॉक-युंग युन ने वुहान के अंदर जांच करने में मदद की थी. वो कहते हैं कि सबूतों को मिटाया गया और क्लीनिकल फाइंडिग के रिस्पांस को भी धीमा कर दिया गया. माना जाता है कि वायरस हुनान मार्केट से फैला. लेकिन प्रोफेसर युन कहते हैं कि जब जांचकर्ता इस मार्केट में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि स्थानीय प्रशासन पहले ही इलाक़े को डिसइन्फेक्ट कर चुका था. कोरोना वायरस की उत्पत्ति के अहम सबूत मिटा दिए गए थे.

Covid-19: अमेरिका-ब्राजील से भी ज्यादा भारत में संक्रमण की रफ्तार, मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा

डटकर लड़ रहे हैं हम, लड़कर जीत रहे हैं हम: डॉ. हर्षवर्धन

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- डटकर लड़ रहे हैं हम, लड़कर जीत रहे हैं हम

कोरोना: टेस्टिंग में नया मुकाम

देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या 1.68 करोड़ के पार चली गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से अकेले रविवार को 5,15,472 नमूनों की जांच गई.

भारत में टूटे सारे रिकॉर्ड

देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा अब 14 लाख से ज्यादा हो गया है. सोमवार को जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोनो के कुल 14, 35 हजार 353 मामले हैं. इनमें से 32771 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी 9 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 4 लाख 85 हजार 114 एक्टिव केस है. बीते 24 घंटे में 49 हजार 931 नए मामले सामने आए जबकि 708 लोगों की मौत हुई है.

3 राज्यों में कोविड-19 जांच केंद्रों की शुरुआत

पीएम मोदी सोमवार को नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे जिससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.

पारसियों के लिए वैक्सीन

ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को बनाने में साझेदार कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बड़ी बात कही है. पुणे स्थित इस कंपनी ने फैसला किया है कि वैक्सीन तैयार होने पर उसकी 60 हजार शीशियां पारसी समुदाय के लिए रिजर्व रखी जाएंगी. बता दें कि कंपनी के मालिक सायरस पूनावाला पारसी समुदाय से ही आते हैं. सायरस पूनावाला के बेटे आदर सायरस पूनावाला जो सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है. एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी कंपनी एक दिन में इतना वैक्सीन बनाएंगी जिससे हमारे समाज के सभी लोग सुरक्षित हो जाएंगे.

कितने दिनों में दोगुने हो रहे हैं केस?

भारत में इन दिनों हर 19.3 दिनों में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो इस चार्ट में सबसे ऊपर कर्नाटक है. यहां हर 5.5 दिनों में कोरोना के मरीज़ों की संख्या दोगुनी हो रही है. इसके बाद आंद्र प्रदेश की बारी आती है. यहां एक महीने पहले डबलिंग रेट 13.2 दिन थे. लेकिन अब ये 6.2 दिनों पर पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 8.5 है, जबकि बिहार में फिलहाल 14.9 दिनों में मरीज़ों की संख्या दोगुनी हो रही है. एक महीने पहले बिहार में डबलिंग रेट करीब 28 दिन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें