भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 96,424 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,14,678 हो गयी है. इनमें से संक्रिय मामलों की संख्या 10,17,754 है, जबकि 41,12,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1174 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 84,372 हो गयी है.
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के भारत में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,45,840 हो गयी है. जबकि 31351 संक्रमितों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 6,01462 है. जबकि 5177 की मौत संक्रमण से हुई है. कर्नाटक में कोरोना के 494,356 मामले हैं जबकि 7629 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 525420 है, जबकि 8618 लोगों की मौत हुई है. वहीं यूपी में संक्रमण के 336,000 मामले हैं और 4771 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में पिछले 21 घंटे में 4,432 ताजा कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23471 हो गयी है. जबकि 4877 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामले अगले 10-15 दिनों में और बढ़ जाएंगे, क्योंकि परीक्षण क्षमता चौगुनी हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 1531 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोना से मुकाबले स्वस्थ्य हो रहे लोगों के आंकड़े राष्ट्रीय औसत से अधिक है. कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 48 हजार 257 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में 13,526 एक्टिव मरीज हैं.
बात झारखंड की करें तो यहां पर 20 फीसदी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रांची की मेयर आशा लकड़ा और कोलेबिरा के विधायक एवं कांग्रेस नेता नमन विक्सल कोंगाड़ी भी इसकी चपेट में आ गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जो ताजा आंकड़े जारी किये हैं, उसमें पिछले 24 घंटे में आशा लकड़ा और कोंगाड़ी समेत 1719 लोग कोरोना से संक्रमित पाये
Posted By : Pawan Singh