लाइव अपडेट
पीएम मोदी 18 मई को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ करेंगे बातचीत : पीएमओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय इस बारे में जानकारी साझा की है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 26,616 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,616 नए मामले सामने आए है. वहीं, 48,211 रिकवरी और 516 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 54,05,068, कुल रिकवरी 48,74,582, कुल मुत्यु 82,486 और सक्रिय मामले 4,45,495 दर्ज हुए है.
कर्नाटक में कोरोना के 38,603 नए केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,603 नए मामले सामने आए है. वहीं, 34,635 रिकवरी और 476 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 22,42,065, कुल रिकवरी 16,16,092, कुल मुत्यु 22,313 और सक्रिय मामले 6,03,639 दर्ज हुए है.
तमिलनाडु में 335 मौतें
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33,075 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में 20,486 रिकवरी और 335 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 16,31,291, कुल रिकवरी 13,81,690, कुल मुत्यु 18,005 और सक्रिय मामले 2,31,596 दर्ज हुए है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,524 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,524 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि 10,918 रिकवरी और 340 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 13,98,391, कुल रिकवरी 13,20,496, कुल मुत्यु 21,846 और सक्रिय मामले 56,049 दर्ज हुई है.
यूपी में पिछले 16 दिनों में 1,61,000 सक्रिय मामले हुए कम : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में पिछले 16 दिनों में 1,61,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं. उत्तर प्रदेश अब तक 4.5 करोड़ से अधिक टेस्ट कर चुका है. 5 मई से हमारी निगरानी समिति की टीम घर-घर स्क्रीनिंग का काम कर रही है.
मध्य प्रदेश में रिकवरी दर 87.5%
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आती जा रही है. संक्रमण का घटकर 9.10% हो गया है. रिकवरी दर 87.5% हो गई है. आज 6,136 नए मामले आए हैं, जबकि 11,691 लोग ठीक होकर घर गए हैं.
आंध्र प्रदेश में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक बढ़ाया जा रहा है.
यूपी में पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई
मुजफ्फरनगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई है. पॉजिटिविटी रेट जो एक समय में 16.5% था वो आज घटकर क़रीब 3.5% रह गया है. उत्तर प्रदेश कोरोना के सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है, हमने अब तक 4.5 करोड़ टेस्ट किए हैं. हमारा रिकवरी रेट अभी 90% है.
ये हमारी पहली स्वदेशी दवा : डॉ.हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है. हम एक साल से ज़्यादा समय से कोरोना संक्रमण की जंग लड़ रहे हैं. रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है. आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन सुखद इसलिए भी है क्योंकि आज नए मामलों से एक लाख ज़्यादा रिकवरी हुई है.
डीआरडीओ की बनाई कोरोना की दवा 2-DG लॉन्च, आज से मरीजों को मिलने लगेगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप आज लॉन्च कर दी है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,81,386 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो चुकी है. वहीं 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है.
दिल्ली, हरियाणा में एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, पंजाब में भी पांबंदियां जारी रहेंगी
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की गई. पंजाब में लागू पांबदियों को भी विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इस बीच, देश के बड़े हिस्से में भी प्रतिबंध लागू हैं और कई राज्यों में कोरोना संक्रमण परिस्थितियों में सुधार के संकेत मिले.
कोरोना के नए केस 3 लाख से कम
वर्ल्डोमीटर की मानें तो पिछले 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस 2,81,860 हैं जबकि 4,092 संक्रमितों की मौत हुई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,106 नए मामले
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,106 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,31,385 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश में यह लगातार सातवां दिन है जब नए संक्रमण के मामले 10,000 से कम आये हैं.
महाराष्ट्र में 974 मौतें हुईं
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण 974 मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गयी, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही.
बिहार में कोरोना संक्रमण से 89 और मरीजों की मौत
बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से होने वाली दैनिक मौत की संख्या में गिरावट
झारखंड में कोविड-19 से होने वाली दैनिक मौत की संख्या में गिरावट आ रही है. राज्य में रविवार को संक्रमण के कारण 65 मौतें हुईं, जो मई में अब तक की सबसे कम मौतें हैं.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1544 मामले, 60 मरीजों की मौत
मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 मामले आए. कुल 22,430 नमूनों की जांच की गयी जो कि इस महीने सबसे कम है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 60 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 14,260 लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 19,117 नए मामले
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 19,117 नए मामले आए तथा 147 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक के यह सर्वाधिक मामले हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,33,430 और मृतक संख्या 13,284 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 4,141 मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,141 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,608 हो गई जबकि 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,149 तक पहुंच गई है.
केरल के चार जिलों में रविवार मध्यरात्रि से ट्रिपल लॉकडाउन
केरल के उन चार जिलों में रविवार मध्यरात्रि से ट्रिपल लॉकडाउन लागू हो गया, जहां राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. यह लॉकडाउन 23 मई तक लागू रहेगा. तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिलों की सीमाओं को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सील कर दिया जाएगा, जबकि राज्य के अन्य 10 जिलों में वर्तमान लॉकडाउन जारी रहेगा.
केरल में कोरोना संक्रमण के 29,704 नए मामले सामने आए
केरल में लागू पूर्ण लॉकडाउन के करीब एक सप्ताह बाद नतीजे सामने आने लगे हैं और संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखने को मिली है. केरल में रविवार को कोविड-19 के 29,704 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 21,17,912 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar