लाइव अपडेट
पिछले 24 घंटे में 3,293 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 3,60,960 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार पहुंची है. मंगलवार को देश में कोरोना से 3,293 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371.
Tweet
निशुल्क परामर्श देंगे भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर
बिहार और झारखंड से संबंध रखने वाले डॉक्टरों के एक भारतीय-अमेरिकी समूह ने कोविड-19 रोगियों को घर बैठे निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराने के लिये एक हेल्पलाइन शुरू की है. उत्तरी अमेरिका के बिहार एवं झारखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश गुप्ता और विभिन्न भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों की अगुआई में यह समूह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों को इंटरनेट और ऐप के जरिये निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करता है.
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार
देश में कोरोना के नये मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 3, 62, 770 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार पहुंची है. मंगलवार को देश में कोरोना से 3, 286 लोगों की मौत हुई है.
मंगलवार को मौत की संख्या में आयी थी कमी
मंगलवार को कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौतों में भी कमी आयी. दो दिन पहले 2,806 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पिछले 24 घंटे में यह संख्या घटकर 2,762 रह गयी है. इस बीच, पूर्व सांसद व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता करुणा शुक्ला का रायपुर में निधन हो गया. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण 70 वर्षीय शुक्ला को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कुंभ का आखिरी शाही स्नान रहा फीका
कोविड-19 के मामलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान के उल्लास को फीका कर दिया. विभिन्न अखाड़ों के करीब 670 साधु-संतों ने हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगायी. संक्रमण के खौफ के चलते आखिरी शाही स्नान को प्रतीकात्मक रखा गया, जो घाट पर एक-दूसरे से दूरी बना कर खड़े साधुओं को देख कर साफ नजर आ रहा था. हर की पौड़ी का मुख्य स्नान घाट शाही स्नान के कारण केवल अखाड़े के साधुओं के लिए आरक्षित था. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख पार तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
एस्ट्राजेनेका टीके की छह करोड़ खुराकें दूसरे देशों को देगा अमेरिका
अमेरिका ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीके एस्ट्राजेनेका की छह करोड़ खुराकें उपलब्ध होने पर उन्हें दुनिया के दूसरे देशों के साथ साझा करने योजना बनायी है. अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने यहां यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लेविट ने भी ऐसा ही ट्वीट किया.
करीब 2.5 लाख लोगों ने कोरोना संक्रमण को दी मात
इन राज्यों में दिखी बड़ी गिरावट
राज्य 25 अप्रैल 26 अप्रैल
महाराष्ट्र 66,191 48,700
कर्नाटक 34,804 29,744
केरल 28,469 21,890
दिल्ली 22,933 20,201
मध्य प्रदेश 13,601 12,686
उत्तर प्रदेश 35,311 33,551