Coronavirus in India: 24 घंटे में सामने आये 54,044 नये मामले, वहीं संक्रमण से स्वस्थ हुए 61,775 संक्रमित

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 76,51,108 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 717 लोगों की मौत कोरोना से हुई. इससे देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,15,914 हो गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,40,090 हो गयी है जो मंगलवार के मुकाबले 8448 कम है. अब तक देश में कोरोना से 67,95,103 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. नहीं पिछले 24 घंटे में 61,775 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 10:44 AM

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 76,51,108 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 717 लोगों की मौत कोरोना से हुई. इससे देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,15,914 हो गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,40,090 हो गयी है जो मंगलवार के मुकाबले 8448 कम है. अब तक देश में कोरोना से 67,95,103 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. नहीं पिछले 24 घंटे में 61,775 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.

प्रति मिलियन की आबादी के लिहाज से कोरोना संक्रमण की दर भी घटी है. WHO के आंक़ड़ो के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में भारत में कोरोना संक्रमण की दर 310 नये केस प्रति दिन प्रति मिलियन है. जो पूरे विश्व में सबसे कम है. यह ऐसे समय में हो रहा है जब विश्व के दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरु हो चुकी है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने कहा है कि वैक्सीन के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है. अपने दूसरे पहचान पत्र के जरिये भी लोग कोरोना की वैक्सीन ले सकते हैं.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क और स्वस्थ रहने को कहा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि देश से लॉकडाउन चला गया है, कोरोना वायरस नहीं, इसलिए त्योहारों के मौसम में हमें लापरवाही बिलकुल भी नहीं करनी है. पीएम मोदी ने कहा कि जबतक कोरोना का वैक्सीन नहीं आया है, हमें सावधान रहना है.

इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 542 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 196, बोकारो से 42, चतरा से 2, देवघर से 8, धनबाद से 69, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 21, गढ़वा से 6, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 4, गुमला से 15, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 3, खूंटी से 8, कोडरमा से 5, लातेहार से 3, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 3, पलामू से 47, रामगढ़ से 15, साहेबगंज से 12, सराईकेला से 17, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 44 नये मामले सामने आये.

अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97414 हो गयी है. वहीं झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 6180 है. जबकि अब तक 90385 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 849 हो गयी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version