लाइव अपडेट
आंध्र प्रदेशः बीते 24 घंटे में 1062 नये मामले
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1062 नये मामले सामने हैं. इनमें से 12 लोगों की मौत हई है. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 22,259 पर जा चुका है. इनमें से 264 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में होटल और लॉज खुले, रेस्टोरेंट अभी बंद रहेंगे
महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल खुल गए हैं. सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है. वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं. हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी. उधर, केंद्र सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिवीर दवा की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. सरकार ने मंगलवार को राज्यों से कहा कि वो सभी अस्पतालों में सही दाम पर रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं.
पुडुचेरी राज निवास में कोरोना
पुडुचेरी के राज्यपाल किरण बेदी के आवास का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटेव पाया गया है. इसके बाद किरण बेदी होम कोरेंटिन में चली गई हैं, वो आज कोरोना जांच भी कराएंगी.वहीं, राज निवास को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे परिसर को डिसइंफेक्ट किया जा रहा है.
Tweet
सचिन तेंदुलकर ने प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया
सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि 'प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा जरूर डोनेट करें, एक भारतवासी दूसरे भारतवासी की मदद करें, इससे बड़ी चीज नहीं हो सकती.
Tweet
ओडिशाः 24 घंटे में 527 नये मामले
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 527 नये मामले सामने आए हैं. इन नये मामलों के साथ राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10664 पहुंच गया है. 386 एक्टिव केस हैं जबकि 6703 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 48 मौत हुई है.
Tweet
पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई से सख़्त लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी कोलकाता समेत कई कंटेनमेंट ज़ोन में नौ जुलाई से 14 दिनों तक सख़्ती से लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है. गृह सचिव आलापन बनर्जी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. राज्य सरकार की अपील पर केंद्र सरकार ने देश के संक्रमित इलाकों से कोलकाता आने-जाने वाली ट्रेनों की तादाद में कटौती का फ़ैसला किया है. यह फ़ैसला 10 जुलाई से लागू होगा. इसके तहत कोलकाता से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को अब रोजाना की बजाय सप्ताह में एक दिन चलाया जाएगा.
देश में बीते 24 घंटे में 482 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज लगातार पांचवे दिन 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं. इनमें से 2,64,944 मामले सक्रिय हैं और संक्रमण की वजह से अब तक कुल 20,642 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4,56,831 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं.
Tweet
भारत में कोविड-19 के मरीज जनसंख्या पर विश्व में सबसे कम
देश में कोरोना मामलों की संख्या सात लाख से ज्यादा है. लेकिन भारत, प्रति दस लाख जनसंख्या में से कोविड-19 के रोगियों की सबसे कम संख्या वाले देशों में से एक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर लगभग पांच सौ पांच कोरोना के मरीज हैं, जबकि वैश्विक औसत एक हजार चार सौ 53 से अधिक है. चिल्ली में प्रति दस लाख पर लगभग 15 हजार चार सौ 59 है, जबकि अमेरिका में यह आठ हजार पांच सौ, ब्राजील में सात हजार चार सौ 19, स्पेन में पांच हजार तीन सौ 58 से अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या प्रति दस लाख पर लगभग 14 है, जबकि वैश्विक औसत इससे चार गुना से अधिक, 68 है.
गुजरात में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर
गुजरात में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोविड से ठीक होने की दर 71 दशमलव चार एक प्रतिशत तक पहुंच गई है.
ट्रंप ने डब्लूएचओ से हटने का औपचारिक क़दम उठाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर निकालने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. ट्रंप ने इसका एलान मई के अंत में ही कर दिया था जब उन्होंने संगठन पर कोरोना महामारी के दौरान चीन की तरफ़दारी करने का आरोप लगाया था. यूरोपीय संगठन और अन्य लोगों ने उनसे फ़ैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था मगर ट्रंप ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वो इस पैसे को कहीं और इस्तेमाल करेंगे. ट्रंप ने अब संयुक्त राष्ट्र और अमरीकी संसद को इस बारे में औपचारिक तौर पर सूचित कर दिया है. हालांकि अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने की प्रक्रिया के पूरी होने में एक साल लगेगा.
Tweet
हवा में कोरोना वायरस फैला, WHO ने स्वीकार किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आख़िरकार मंगलवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के ‘हवा से फैलने’ के सबूत हैं. इससे पहले वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ को खुली चिट्ठी लिखकर इससे अपने मौजूदा दिशानिर्देशों में सुधार करने की अपील की थी. डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 महामारी से जुड़ी टेक्निकल लीड डॉक्टर मारिया वा केरख़ोव ने एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा, हम हवा के ज़रिए कोरोना वायरस फैलने की आशंका पर बात कर रहे हैं. इस बारे में डब्लूएचओ की बेनेदेत्ता आल्लेग्रांजी ने कहा कि कोरोना वायरस के हवा के माध्यम से फैलने के सबूत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.
कोरोना राउंड अप: देश-दुनिया में कहां कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल 7,19,665 मामले हो गए हैं. इनमें से 2,59,557 मामले सक्रिय हैं और संक्रमण की वजह से अब तक कुल 20,160 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 4,39,948 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़ दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,78,7,953 मामले हो चुके हैं. इसके साथ ही दुनिया में अब तक कुल 5,42,463 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण मामलों की कुल संख्या के मामले में अमरीका और ब्राज़ील के बाद भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर रूस और पांचवें पर पेरू हैं.