लाइव अपडेट
पुणे में कोरोना के बढ़ रहे मामले के बीच शहर छोड़कर अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर
पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं. पुणे रेलवे पीआरओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा जा रहा हैं. उन्होंने कहा उन्हें जनता के सहयोग की जरूरत है.
वैक्सीन आपूर्ति की निगरानी लगातार जारी : डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा ज़िम्मेदारी से कार्य न करना समझ से परे है. लोगों में दहशत फैलाना मूर्खता है. वैक्सीन आपूर्ति की निगरानी लगातार की जा रही है और राज्य सरकारों को इसके बारे में नियमित रूप से अवगत कराया जा रहा है.
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटों में मिले 5,338 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में पिछले 24 घंटों में 5,338 नए मामले प्रकाश में आए है. साथ ही इस दौरान 3,868 रिकवरी और 66 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 2,54,221 पहुंच गए है. वहीं अब तक कुछ 5504 लोगों की मौतें हो चुकी है.
दिल्ली में लॉकडाउन का डर, रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों में घर वापसी की होड़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है. इसी कड़ी में प्रवासियों में घर वापसी की होड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी है.
पंजाब में 30 अप्रैल तक लगाया नाइट कर्फ्यू
पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में रात 9 से सुबह 5 तक बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. सरकार ने राज्य में राजनीतिक सभाओं पर भी प्रतिबंध लगाया दिया है.
Tweet
त्रिपुरा के CM बिप्लब देब कोरोना पॉजिटिव
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है साथ ही संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.
Tweet
कार में अकेले हैं तब भी लगाना होगा मास्क
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, कार पब्लिक मे अकेले ड्राइवर को भी लगाना होगा मास्क.
Tweet
24 घंटों में देश में कोरोना से 630 की मौत
बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड एक लाख 15 हजार 736 नये मामले सामने आये है. इससे पहले रविवार को 1,03,794 मामले आये थे. वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई. 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है.
Tweet
दिल्ली में AIIMS,लोक नायक अस्पताल में OPD सेवाएं
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच AIIMS,लोक नायक अस्पताल की OPD सेवाएं बंद नए मरीजों के लिए बंद कर दिए गये हैं. OPD सेवाएं 7 अप्रैल से बंद अगले आदेश तक सिर्फ पुराने मरीजों को देखा जाएगा.
पंजाब में तेज़ी से फैला कोरोना का यूके स्ट्रेन
कोरोना का यूके स्ट्रेन पंजाब में तेज़ी से फैला है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में 80 फ़ीसदी यूके स्ट्रेन के ही वायरस मिले हैं. जीनोम अनुक्रमण द्वारा इसकी पुष्टि की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी. यह वह वायरस है जो सामान्य कोरोना के मुक़ाबले 70 फ़ीसदी ज़्यादा तेज़ी से फैलता है.
Tweet
झारखंड में मिले 1264 नये कोरोना संक्रमित
झारखंड में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य भर में एक ही दिन 1264 नये संक्रमित मिले हैं. इस साल का यह एक दिन का सबसे अधिक केस है. वहीं रांची में दो, गिरिडीह व गुमला में एक-एक कुल चार मरीजों की मौत हो गयी है. राजधानी रांची से मंगलवार को 539 और पूर्वी सिंहभूम से 191 नये संक्रमित मिले हैं.
इन पांच राज्यों में तेजी से फैल रहा है कोरोना
संक्रमण में तेजी से वृद्धि वाले राज्यों में, महाराष्ट्र में 55,469 मामले, छत्तीसगढ़ में 9,921 मामले, दिल्ली में 5,100 मामले, गुजरात में 3,280 मामले और राजस्थान में 2,236 मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए.
पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से ज्यादा नये मामले
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को रिकॉर्ड एक लाख 15 हजार 229 नये मामले सामने आये. इससे पहले रविवार को 1,03,794 मामले आये थे.
विभिन्न राज्यों ने लगाया ये प्रतिबंध
शिरडी के साईं बाबा मंदिर के कपाट अगले आदेश तक बंद
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए अनिवार्य हुई निगेटिव जांच रिपोर्ट
दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया
हाइकोर्ट के सुझाव के बाद गुजरात सरकार ने 20 शहरों में लगाया नाइट कर्फ्यू
एम्स, दिल्ली में रूटीन ओपीडी बंद करने का आदेश
दक्षिणी में प्रकोप बढ़ा, छह हजार नये मामले कर्नाटक में
एक दिन में रिकॉर्ड 43 लाख लोगों को लगा वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया, जो अब तक एक दिन में दी गयी खुराकों के लिहाज से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी है.
केन्द्र सरकार ने कहा अगले चार सप्ताह अहम
केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार कोरोना बहुत तेज गति से फैल रहा है. इसे देखते हुए अगले चार सप्ताह बेहद अहम रहनेवाले हैं. सरकार ने संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया.