Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में आयी कमी, 24 घंटे में मिले 29,164 नये मामले
Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,164 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,74,291 हो गयी है. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से 449 नयी मौत दर्ज की है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,30,519 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 12077 एक्टिव केस कम हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,53,401 हो गयी है. अब तक संक्रमण से 82,90,371 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 16 नवंबर तक कुल 12,65,42,907 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अकेले 16 नवंबर को 12,65,42,907
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,164 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,74,291 हो गयी है. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से 449 नयी मौत दर्ज की है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,30,519 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 12077 एक्टिव केस कम हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,53,401 हो गयी है. अब तक संक्रमण से 82,90,371 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 16 नवंबर तक कुल 12,65,42,907 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अकेले 16 नवंबर को 12,65,42,907
इधर झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 166 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 56, बोकारो से 8, चतरा से 3, देवघर से 11, धनबाद से 12, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 32, गढ़वा से 2, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 1, गुमला से 2, जामताड़ा से 2, खूंटी से 2, कोडरमा से 3, लातेहार से 2, लोहरदगा से 1, पलामू से 6, रामगढ़ से 12, सराईकेला से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 1 संक्रमण का मामला सामने आया.
अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 106230 हो गयी है. राज्य में सक्रिय केस की संख्या घटकर 2754 हो गयी है. जबकि अबतक 102548 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 928 हो गयी है.
Also Read: Corona Vaccine: भारत में जल्द आयेगा 94.5 फीसदी असरदार कोरोना का टीका, मॉडर्ना से चल रही बात
अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी मॉडर्ना ने एक ऐसे कोरोना वैक्सीन की खोज करने का दावा किया है जो कोरोना से लड़ने में 94.5 फीसदी तक सफल है. मॉडर्ना ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा था कि स्वतंत्र डेटा सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने कोविड-19 के खिलाफ टीका- एम आरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन में टीके को 94.5 प्रतिशत असरदार पाया है. भारत सरकार भी मॉडर्ना की इस वैक्सीन पर नजर रखे हुए है और लगातार उससे संपर्क में है. इसके अलावा दूसरी कंपनियों से भी बातचीत जारी है.
Posted By: Pawan Singh