Coronavirus In India: 72 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आये 63,509 नये मामले
Coronavirus In India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,509 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 72,39,389 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 730 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,10,586 हो गयी है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,509 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 72,39,389 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 730 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,10,586 हो गयी है.
मंगलवार को 62,93,524 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 8,28,889 हो गयी है. देस में 47 फीसदी मौत उन लोगों की हुई जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रति मिलियन की आबादी में सबसे कम संक्रमण के नये मामले आ रहे हैं. साथ ही प्रति मिलियन की आबादी में सबसे कम मौत हो रही है. देश में कोरोना रिकवरी रेट भी विश्व में सबसे ज्यादा है.
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,543,837 हो गयी है. आंध्र प्रदेश में 763,000, कर्नाटक में 717,915, तमिलनाडु में 661,224 और उत्तर प्रदेश में 436,979 हो गयी है. यह ऐसे राज्य हैं जो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. देश में कोरोना मामलों में आ रही कमी एक अच्छी खबर है. पर माना यह भी जा रहा है कि ठंड के मौसम में सर्दी खांसी की दिक्कत हो सकती है.
इधर झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 701 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 364, बोकारो से 38, चतरा से 1, देवघर से 8, धनबाद से 28, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 5, गोड्डा से 15, गुमला से 18, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 15, खूंटी से 5, कोडरमा से 17, लातेहार से 17, लोहरदगा से 12, पाकुड़ से 4, पलामू से 8, रामगढ़ से 7, साहेबगंज से 5, सराईकेला से 20, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 18 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93736 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से सात संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 805 हो गयी है. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7617 हो गयी है. जबकि 85314 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
Posted By : Pawan Singh