देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,268 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 81,37,119 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 551 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गवांने वालों की संख्या 1,21,641 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 5,82,649 है. वहीं अब तक 74,32,829 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 59,454 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
वहीं कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,190 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 16,72,858 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से अब तक 43,837 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 15,03,050 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 1,25,418 है. वहीं आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 25,514 है जबकि यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8,20,656 हो गयी है. प्रदेश में अब तक 7,88,375 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 8,20,398 मामले हैं. पर यहां पर एक्टिव केस की संख्या 59,499 है जो आंध्र प्रदेश से अधिक है. हालांकि कुल संक्रमितों के मामले में आंध्र प्रदेश क मुकाबले कर्नाटक में संक्रमितों के संख्या में ज्यादा का अंतर नहीं है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 7,22,011 हो गयी है. जबकि उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,80,082 है.
Also Read: Corona Vaccine Update: दिसंबर में आएगी कोरोना वैक्सीन! कीमत से लेकर खुराक तक, आपके हर सवाल का जवाब
इधर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 323 नये मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें रांची से 109, बोकारो से 29, देवघर से 30, धनबाद से 35, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 31, गढ़वा से 8, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 13, गुमला से 10, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 2, खूंटी से 6, कोडरमा से 6, लातेहार से 4, पाकुड़ से 1, पलामू से 1, रामगढ़ से 9, साहेबगंज से 3, सराईकेला से 2, सिमडेगा से 11, पश्चिमी सिंहभूम से 1 नये मामले सामने आये हैं.
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101287 हो गयी है. वहीं संक्रमण से राज्य में अब तक 883 मरीजों की मौत हो चुकी है. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 5196 है जबकि 95208 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh