Coronavirus in India: 89 लाख के पार हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में मिले 36,617 नये संक्रमित
Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus new cases ) के 36,617 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,908 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 474 संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,30,993 हो गया है. जबकि 6,596 एक्टिव केस कम हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,46,805 हो गयी है. वहीं 44,739 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. अबतक देश में 83,35,110 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 36,617 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,908 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 474 संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,30,993 हो गया है. जबकि 6,596 एक्टिव केस कम हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,46,805 हो गयी है. वहीं 44,739 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. अबतक देश में 83,35,110 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन चौकन्ना हो गया है. इसी कारण दिल्ली से सटे नोएडा में हर कदम बहुत ऐहतियात के साथ रखा जा रहा है. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि आज से दिल्ली से नोएडा आने वालों का रैंडम कोविड टेस्ट होगा.
उन्होंने यह फैसला मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर डीएनडी एवं चिल्ला की ओर से नोएडा आने वाले लोगों की रैंडम कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इस कार्य में स्वास्थ्य अधिकारियों को पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
इधर झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 261 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 86, बोकारो से 26, चतरा से 1, देवघर से 23, धनबाद से 23, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 21, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 5, गोड्डा से 3, गुमला से 2, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 7, खूंटी से 1, कोडरमा से 1, लातेहार से 16, लोहरदगा से 1, पाकुड़ से 2, पलामू से 16, रामगढ़ से 2, साहिबगंज से 5, सराईकेला से 2, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 4 नये मामले सामने आये हैं.
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल 106491 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2669 है. जबकि अब तक 102891 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 931 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh