Coronavirus in India: भारत में 31 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 57,542 की हुई मौत
coronavirus news India: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 61,408 नये मामले आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 57,468 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आज के आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,06,349 हो गई है. अब तक कुल 23,38,036 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 61,408 नये मामले आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 57,468 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आज के आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,06,349 हो गई है. अब तक कुल 23,38,036 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
आईसीएमआर के मुताबिक रविवार 23 अगस्त तक देश में कुल 3,59, 02,137 लोगों की कोरोना जांच की गयी. सिर्फ रविवार को ही 6,09,917 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना वायरस के मामलों में यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहा. एक सप्ताह में साढ़े लाख कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना से 6,666 लोगों की मौत हुई है. जो अब तक कोरोना मामलों में होने वाली सबसे बड़ी बढ़त है.
बता दे कि रविवार को देश में कोरोना वायरस के 64,042 नये मामले सामने आये थे. हालांकि यह शनिवार को आये कुल मामलों से कम थी. शनिवार की तुलना में रविवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भी कमी आयी है. 11 अगस्त के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 900 से कम रही.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के 22,80,566 मरीज ठीक हो गये हैं. ठीक होने की दर करीब 75 प्रतिशत हो गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गयी है. मंत्रालय ने कहा कि लगातार ठीक हो रहे मरीजों के कारण वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने कहा, ‘मृत्यु दर भी घटी है. वर्तमान में यह 1.86 प्रतिशत है. भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है.’ पिछले 24 घंटे में 57,989 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,80,566 हो गयी है. मंत्रालय ने कहा कि एक से सात जुलाई के बीच तथा 13 से 19 अगस्त के बीच रोजाना ठीक होने वालों की औसतन संख्या में बढ़ोतरी होती गयी.
Posted By : Pawan Singh