भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,212 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,32,681 हो गयी है. वही पिछले 24 घंटे में देश में 837 लोगों की मौत संक्रमण से हुए है. इससे देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 1,12,998 हो गया है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,95,087 है, जबकि अब तक 65,24,596 लोग संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं.
अक्टूबर माह के पहले 15 दिन में 13,474 लोगों की मौत हुई. जो सितंबर महीने के दूसरे पाक्षिक से 18.9 फीसदी कम रही. मौत के मामले पहली बार सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़ा में 0.2 फीसदी की कमी आयी थी. इस, महीने के पहले पखवाड़े में कोरोना संक्रमण के 10,55,068 नये मामले सामने आये. जो अगस्त महीने की तुलना में 18.4 फीसदी कम थे. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मे शुक्रवार को कहा कि आने वाले दो महीने बेहद संवेदनशील हो सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन की बात करें तो सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं में रूसी कोविड -19 वैक्सीन के चरण 2 क्लिनिकल परीक्षण के लिए भारत में स्पुतनिक वी के संचालन की अनुमति देने की सिफारिश की है.
इधर झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 473 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 130, बोकारो से 30, चतरा से 6, देवघर से 23, धनबाद से 28, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 57, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 9, गुमला से 18, हजारीबाग से 7, जामताड़ा से 2, खूंटी से 12, कोडरमा से 10, लातेहार से 3, लोहरदगा से 18, पलामू से 19, रामगढ़ से 32, साहेबगंज से 5, सराईकेला से 3, सिमडेगा से 22, पश्चिमी सिंहभूम से 17 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या राज्य 95425 हो गयी है.
झारखंड में कोरोना के नये मामले कम आने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है. फिलहाल झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6543 है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से चार मरीजों की मौंत हुई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 824 हो गयी है. जबकि अब तक 88058 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh