Coronavirus news : देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 81 हजार से अधिक हो गई है. देश में कोरोना वायरस के 10 लाख केस पिछले 11 दिनों में सामने आए हैं, वहीं 16 दिनों में अबतक 20 हजार मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में 1290 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं.
राज्य सभा में आज चर्चा- कोरोना महामारी पर आज राज्य सभा में चर्चा है. चर्चा के बाद माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन संसद में बयान दे सकते हैं. वहीं विपक्षी सासंद कोरोना को रोकने के लिए सरकार के फैसले का विरोध कर सकते हैं. साथ ही देशभर में ऑक्सीजन की कमी पर भी विपक्ष सरकार को घेर सकती है.
बात बिहार की करें तो बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 161101 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 146533 मरीज रिकवर हो गया है. बिहार में अब तक 13731 केस एक्टिव है वहीं मौत 836 मौतें हुई है. वहीं बिहार में 50 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं.
वहीं झारखंड में सितंबर में रिकवरी रेट में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई है. एक सितंबर को रिकवरी रेट 64.2% था, जो 13 सितंबर को 75.7% पर पहुंच गया है. 25 सितंबर के बाद रिकवरी रेट में और तेजी आयेगी. राज्य में अब तक 60460 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 45074 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा रांची के लोग शामिल हैं. रांची जिले में 12793 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 9066 स्वस्थ हुए हैं
Posted By : Avinish Kumar Mishra