Coronavirus Live Updates : मेघालय में एक बीएसएफ जवान समेत कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत

Coronavirus in India Live Updates : कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के पांच देशों में दक्षिण अफ्रीका जगह बनाता दिख रहा है वहीं दुनिया भर में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से साफ है कि सामान्य जनजीवन के फिर से पटरी पर लौटने में अभी काफी वक्त है. भारत में भी कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है और 10 लाख संक्रमितों की संख्या पार करने वाला यह तीसरा देश बन गया है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 2:37 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in India Live Updates : कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के पांच देशों में दक्षिण अफ्रीका जगह बनाता दिख रहा है वहीं दुनिया भर में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से साफ है कि सामान्य जनजीवन के फिर से पटरी पर लौटने में अभी काफी वक्त है. भारत में भी कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है और 10 लाख संक्रमितों की संख्या पार करने वाला यह तीसरा देश बन गया है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

शहरों को लौटने लगे हैं प्रवासी मजदूर, स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दे की जा रही है भरपाई

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अपने गांवों को लौटने वाले वाले प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर से शहरों की राह पकड़ ली है. धीरे-धीरे वे शहरों को लौट रहे हैं. उद्योग के लोगों का कहना है कि इसके अलावा कुछ नियोक्ताओं द्वारा खुद प्रवासी मजदूरों को परियोजना स्थलों पर वापस लाया जा रहा है.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 41 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 41 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 650 पर पहुंच गई.

दिल्ली में सिख संस्था ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा शुरु की

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के समय परिवहन सुविधा में सहयोग करने के लिए कोविड-19 रोगियों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.

मेघालय में एक बीएसएफ जवान समेत कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत

मेघालय में एक बीएसएफ जवान समेत कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या चार हुई.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 193 नए मामले

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,693 है जिसमें 21,266 ठीक हो चुके मामले और 556 मौतें शामिल हैं.

बेंगलुरु में कोविड-19 के मामले बढ़ने के लिए अंतर राज्यीय यात्री जिम्मेदार

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य आने जाने वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महाराष्ट्र जैसे इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट वाले राज्यों से आने वाले लोग संक्रमण लाए होंगे.

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 736 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 736 नए मामले सामने आए और 607 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,437 है जिसमें 11,937 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते मास्क लगाना अनिवार्य

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन की राहत के बाद अगले दिन बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए. संक्रमण को देखते हुए मेलबर्न और पड़ोसी मिटशेल में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618

देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 है जिसमें 3,73,379सक्रिय मामले, 6,77,423ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 26,816 मौतें शामिल हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए, 543 मौतें हुईं.

भारत में अबतक 1 करोड़ 37 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट

18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 3,58,127 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.

कोराना के मामले मध्य सितंबर में चरम पर

विशेषजों की मानें तो कोराना के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं और अब मुख्य कार्य इस वायरस को खासतौर पर गांवों में फैलने से रोकने का होना चाहिए, जहां देश की दो-तिहाई आबादी रहती है. पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने ये बात कही है.

अमेरिका में 823 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना से 885 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 823 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,967

बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब, जबकि चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई. इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए.

कोविड-19: एम्स के पैनल ने ‘कोवाक्सिन' के मानव परीक्षण की मंजूरी दी

एम्स की आचार समिति ने कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके ‘कोवाक्सिन' के मानव पर परीक्षण की शनिवार को अनुमति दे दी. अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा.

बिहार वैश्विक कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट' बनने की ओर अग्रसर: तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार कोविड-19 महामारी का वैश्विक ‘हॉटस्पॉट' (अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) बनने की ओर अग्रसर है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जांच की कम संख्या को लेकर निशाना साधा.

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5385

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 275 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5385 पहुंच गया है.

मामले एक करोड़ 40 लाख के पार

अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. इससे एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 2,37,000 मामले सामने आने की पुष्टि की थी.

भारत में संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख के पार

अमेरिका में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं भारत में संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है.

ईरान का हाल

ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हो सकते हैं.

Posted By: Amitabh Kumar

Exit mobile version