Coronavirus Live Updates : चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप फिर शुरू

Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इजराइल में फिर से पाबंदी लगा दी गयी है. जापान की राजधानी तोक्यो और चीन के सुदूरवर्ती शिनजियांग प्रांत में भी नए मामलों से चिंता बढ़ गयी है. इस बीच, दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या 1.38 करोड़ से ज्यादा हो गयी और 5,90,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. भारत में भी मरीजों की संख्या 10 लाख के पार चली गयी है. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 2:22 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इजराइल में फिर से पाबंदी लगा दी गयी है. जापान की राजधानी तोक्यो और चीन के सुदूरवर्ती शिनजियांग प्रांत में भी नए मामलों से चिंता बढ़ गयी है. इस बीच, दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या 1.38 करोड़ से ज्यादा हो गयी और 5,90,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. भारत में भी मरीजों की संख्या 10 लाख के पार चली गयी है. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में शनिवार को कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 428 मामले सामने आने के बाद शनिवार को 217 नए मामले सामने आए.

चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप फिर शुरू

चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,421

हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,421 है जिसमें 381 सक्रिय मामले, 1,014 ठीक हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं.

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई. पुडुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,898 है जिसमें 1,066 ठीक हो चुके मामले और 28 मौतें शामिल हैं.

होटलों को क्वारंटीन सेंटर में बदला गया

गाजियाबाद में 2 होटलों को कोरोना वायरस के मरीज़ों के लिए क्वारंटीन सेंटर में बदला गया. यहां 24 घंटे मेडिकल टीम लगाई जाएगी.

ओडिशा में कोरोना वायरस के 591 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए, 453 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 3 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,701 है जिसमें 5,259 सक्रिय मामले, 11,330 ठीक हो चुके मामले और 86 मौतें शामिल हैं.

जांच पर ध्यान नहीं देने और आंकड़ों की बाजीगरी के कारण उप्र में हुआ कोरोना का विकराल रूप: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ो की बाजीगरी' के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है.

6,53,750 लोग अब तक उपचार के बाद संक्रमण मुक्त

भारत में 3,58,692 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है वहीं 6,53,750 लोग अब तक उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबक 26,273 मौत

देश में कुल 3,58,692 सक्रिय मामले हैं जिसमें 6,53,751 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले शामिल हैं. अबक 26,273 मौत हो चुकी है.

देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716

देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गयी है, जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले हैं जबिक अबतक 26,273 मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में देश में 34,884 नये मामले, 671 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 मामले सामने आए और 671 मौतें हुईं हैं.

17 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,34,33,742 सैंपल का टेस्ट

17 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,34,33,742 सैंपल का टेस्ट किया गया, इसमें से 3,61,024 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.

पिछले 100 घंटे में 10 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज

दुनियाभर में अबतक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब 100 घंटे में 10 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.

यूपी में लॉकडाउन दिख रहा है असर

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिख रही है. उत्तर प्रदेश में कल(17 जुलाई) रात 10 बजे से सोमवार(20 जुलाई) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति दी गई है.

असम में कोरोना वायरस का कहर

असम में कोरोना वायरस का कहर नजर आ रहा है. यहां एक दिन में 1215 नए मरीज मिले हैं.

कोविड-19 से ठीक होने की दर 63.33 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के मौजूदा 3.42 लाख मरीजों में से 1.94 फीसदी लोग ही आईसीयू में हैं और 0.35 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं. 2.81 फीसदी लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि ठीक होने की दर 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है.

हरिद्वार जिले की सीमा सील

कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है. एहतियातन सूबे से लगी हरिद्वार जिले की सीमा को सील किया गया है.

चीन में बाद में बड़ा दल भेजा जाएगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन मामलों के प्रमुख डॉक्टर माइकल रेयान ने कहा है कि जानवरों में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए इस महीने चीन में बड़ी टीम भेजने की उम्मीद करना ''अवास्तविक'' है. पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो अधिकारी कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने वाली टीम के हिस्से के तौर पर बीजिंग गए थे.

केंद्रीय दल ने अहमदाबाद, सूरत का दौरा किया, गुजरात सरकार की सराहना की

गुजरात दौरे के बाद शुक्रवार को नीति आयोग के एक सदस्य ने कहा कि खासकर दिल्ली और अहमदाबाद के अनुभवों को देखते हुए लगता है कि कड़ी पाबंदी के बिना भी महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 47 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 312 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 5117 संक्रमित मिल चुके हैं.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 23,300 हुई

बिहार में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 174 हो गई. वहीं, संक्रमण के 1,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की 23,300 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये मामले सामने आये हैं जबकि 38 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकडा शु्क्रवार को 1084 पहुंच गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version