Coronavirus Updates : दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1462 नये मामले, 1 लाख 20 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

coronavirus live updates : कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में गंभीर रूप ले चुका है. देश में कोविड-19 (Covid-19) के केस का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है. इधर, अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां 68,428 नए मरीज आये हैं. ब्राजील में मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गयी है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 5:20 AM

मुख्य बातें

coronavirus live updates : कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में गंभीर रूप ले चुका है. देश में कोविड-19 (Covid-19) के केस का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है. इधर, अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां 68,428 नए मरीज आये हैं. ब्राजील में मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गयी है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

झारखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 229 नये मामले  

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 16 जून तक राज्य में प्रतिदिन 2000 से लेकर 2100 टेस्ट होते थे. तब पॉजिटिव केस भी औसतन 30 से 50 मिल रहे थे.16 जून को 34 नये मरीज मिले थे और राज्य में कुल 1839 संक्रमित मिल चुके थे. अब इसके ठीक एक माह बाद जहां टेस्ट क्षमता बढ़ी है, वहीं 16 जुलाई को 229 मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या भी 4805 हो गयी है. यानी छह गुना अधिक मरीज मिले.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1462 नये मामले, 1 लाख 20 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

दिल्ली में एक दिन में कोरोनावायरस के 1462 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,20,107 हो गयी है. वहीं, एक दिन में 26 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,571 हो गयी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अभी 17,235 सक्रिय मामले हैं. साथ ही 99,301 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ कोरेंटिन सेंटर में दुष्कर्म

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक कोरेंटिन सेंटर में बिती रात एक 40 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आयी है. महिला कोरोना पॉजिटिव है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पनवेल पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी अशोक राजपूत ने दी.

UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1733 नये मामले, मृतकों की संख्या 1084 हुई

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 1733 नये मामले सामने आये हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445, ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 हो गयी है. यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में सर्वाधिक 54,207 सैंपल्स की टेस्टिंग की गयी. अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 13,79,534 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है.

मिजोरम में पांच और कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 272 हुई

मिजोरम में एक महिला समेत पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 272 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के कुल 272 मामलों में से 112 लोगों का इलाज चल रहा है और 160 स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तराखंड में सप्ताहांत में लग सकता है लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील करने तथा सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ।

ओडिशा में कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, मृतकों की संख्या 83 हुई

ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई. वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या 83 हो गई.

ओडिशा के चार जिलों में लॉकडाउन

ओडिशा में आज रात 9 बजे से चार जिलों में 31 की मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. गंजम, जाजपुर, कटक और खोरधा जिले में इस दौरान संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यहां आवश्यक वस्तुओं के लिए छूट दी जाएगी.

कोरोना के एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या

कर्नाटक में कोरोना के एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ओडिशा में 718 और लोग संक्रमित

ओडिशा में 718 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, चार और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 83 हुई.

मायावती ने सरकारी कोविड केंद्रों की खराब हालत पर चिंता जाहिर की

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाये गये सरकारी कोविड केन्द्रों में उचित साफ-सफाई नहीं होने पर शुक्रवार को चिंता जाहिर की ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले,  687 मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले सामने आए हैं जबकि 687 मौत हुई है.

भारत में कुल मामले 10,03,832, मौत 25,602

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 10,03,832 हो गये हैं जबकि 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे अधिक जांच हुई: व्हाइट हाउस

कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वाधिक 4.2 करोड़ नमूनों की जांच अमेरिका ने की है, इसके बाद सर्वाधिक 1.2 करोड़ नमूनों की जांच भारत में हुई है. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 68,428 कोविड19 मामले और 974 मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 68,428 कोविड19 मामले और 974 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 35,60,364 है, जिसमें 1,38,201 मौतें शामिल हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 919 नए मामले

गुजरात में कोविड-19 के 919 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 से ज्यादा हो गयी. इस बीच, संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गयी.

झारखंड में अब तक पुलिस उपाधीक्षक समेत 96 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये

झारखंड में अब तक एक पुलिस उपाधीक्षक और दो पुलिस निरीक्षकों समेत 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

गोवा में जनता कर्फ्यू जारी, लागू होगा तीन दिनों का लॉकडाउन

गोवा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू जनता कर्फ्यू के दौरान बृहस्पतिवार को रात आठ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके अलावा 17,18 और 19 जुलाई को लॉकडाउन लागू रहेगा.

सबसे अधिक पटना में कोरोना के 378 नये केस

बिहार में गुरुवार को सबसे अधिक पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले, जिनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. पूरे प्रदेश में 1385 नये केस मिले. इसके साथ राज्य में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है.

छह कोरोना संक्रमितों की मौत

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं 239 नये संक्रमित मिले हैं.

भारत तीसरा देश

भारत तीसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के 10 लाख केस सामने आ चुके हैं. अमेरिका और ब्राजील बहुत पहले इस अनचाहे आंकड़े को पार कर चुके हैं.

पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1812 नए केस

महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1812 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version