देश में कोरोना संक्रमण के 30,548 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,45,127 हो गयी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 435 संक्रमितों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,30,070 हो गयी है. अबतक देश में संक्रमण से 82,49,579 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 43,851 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जबकि 13,738 एक्टिव केस कम होने के साथ अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,65,478 हो गयी है.
इधर दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3235 नये मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,85,405 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 39,990 हो गयी है. अब तक दिल्ली में संक्रमण से 7,37,801 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण से 95 नयी मौत दर्ज की गयी है इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 7614 हो गयी है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गये बुलायी गयी बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट दोगुने कर दिये जायेंगे. मोबाइल टेस्टिंग वैन को जगह-जगह पर तैनात किया जायेगा. कुछ एमसीडी अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदला जायेगा, जहां कोरोना के माइल्ड लक्षण वाले मरीजों का इलाज होगा.
गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम अतंर्गत पड़ने वाले सभी अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बदला जायेगा. स्वास्थ्य कर्मियों की कमी नहीं हो इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को तैनात किया जाएगा. शाह ने कहा कि केंद्र अधिक जानें बचाने के लिए दिल्ली को ऑक्सीजन, ‘हाई फ्लो नेजल कैनुला’ और अन्य स्वास्थ्य उपकरण भी प्रदान करेगा.
वहीं झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 55, बोकारो से 13, चतरा दे 1, देवघर से 6, धनबाद से 6, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 6, गुमला से 1, जामताड़ा से 5, लातेहार से 1, लोहरदगा से 4, पलामू से 11, रामगढ़ से 3, साहेबगंज से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 1 नया मामला सामने आया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 106064 हो गयी है. झारखण्ड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2952 हो गयी है. जबकि अब तक 102188 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 924 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh