पीएम मोदी आज 3 शहरों में करेंगे कोरोना टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत, यहां रोज होगी इतने सैंपल की जांच

Corornavirus test: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन शहरों में हाईटेक लैब का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इन लैब से कोरोना के जांच के काम में तेजी आएगी. इन लैब की क्षमता 10,000 जांच रोजाना की है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हाईटेक लैब शुरू की हैं. पीएम मोदी सोमवार को नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में हाई कैपेसिटी वाली कोविड-19 जांच सुविधाओं वाली लैब का शुभारंभ करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 11:41 AM
an image

Corornavirus test, Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के बाद इससे लड़ने के कई उपाय किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन शहरों में हाईटेक लैब का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इन लैब से कोरोना के जांच के काम में तेजी आएगी. इन लैब की क्षमता 10,000 जांच रोजाना की है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हाईटेक लैब शुरू की हैं. पीएम मोदी सोमवार को नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में हाई कैपेसिटी वाली कोविड-19 जांच सुविधाओं वाली लैब का शुभारंभ करेंगे.

पीएमओ के मुताबिक, इससे देश में जांच करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते इलाज करने में तेजी आएगी. टेस्टिंग फैसिलिटी के जरिए जांच में कम समय लगेगा और लैब के स्टाफ को भी संक्रमण वाले मेटेरियल से ज्यादा संपर्क में नहीं रहना पड़ेगा. पीएम मोदी प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेस्टिंग फैसिलिटी की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी जुड़ेंगे.


यहां बने हैं ये लैब

तीन हाई कैपेसिटी वाली जांच सुविधाओं का शुभारंभ राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा, राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान मुंबई और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान कोलकाता में स्थापित किया गया है. इन लैब में हर रोज 10,000 से अधिक नमूनों की जांच की जा सकेगी.

Also Read: Coronavirus in India Live Update: डटकर लड़ रहे हैं हम, लड़कर जीत रहे हैं हम: डॉ. हर्षवर्धन

बता दें कि नोएडा में अभी पांच टेस्टिंग लैब हैं. इनमें सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी (एनआईबी), कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइए, सेक्टर-128 स्थित जेपी हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल और लाल पैथ लैब शामिल हैं

बता दें कि देश में कोरोना के मामले 14 लाख से ऊपर पहुंच गए. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. अब देश में रिकवरी रेट 64.19% है. मतलब हर 100 मरीज में से 64 ठीक हो रहे हैं. दूसरी तरफ डेथ रेट 2.30% है.देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या 1.68 करोड़ के पार चली गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से अकेले रविवार को 5,15,472 नमूनों की जांच गई.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version