Coronavirus: देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल ने ट्वीट के जरिए लिखा- 20 लाख का आकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार. राहुल ने अपने इस ट्वीट में 17 जुलाई को किए गए ट्वीट का भी हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने 10 लाख कोरोनावायरस मामलों के होने पर कहा था कि इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.
बता दें कि गौरतलब है कि देश में अब कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले कई दिनों में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया. भारत में कोरोना वायरस के दो मिलियन से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए। भारत इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका के पीछे है, जो लगभग 50 लाख से ज्यादा मामलों के साथ कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, और इसके बाद करीब 30 लाख मामलों के साथ ब्राजील है.
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
बता दें कि गुरुवार को 62088 नए कोरोना केसों से देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2022730 हो गई. कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है. यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है. अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है. दरअसल, डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं.
भारत हर रोज आने वाले आंकड़ों की संख्या में लगातार पहले और दूसरे स्थान पर बना हुआ है. अमेरिका, ब्राजील के साथ भारत में ही अब सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन खुल जाने के बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती हुई दिख रही है, ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती है. अर्थव्यवस्था को बचाना और कोरोना को काबू में रखना, दोनों ही मोर्चों पर राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरते आए हैं.
Posted By: Utpal kant