Coronavirus In India : भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है. इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं जिनमें से 43,379 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं. भारत में शुक्रवार को संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई है. वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है. बीते 24 घंटों में जिन 861 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 275 की महाराष्ट्र, 118 की तमिलनाडु, 97 की आंध्र प्रदेश और 93 मरीजों की मौत कर्नाटक में हुई है. पश्चिम बंगाल में इस वैश्विक महामारी से 51, उत्तर प्रदेश में 47 और पंजाब तथा गुजरात में 23-23 लोगों ने जान गंवाई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस से 16, मध्य प्रदेश में 15, बिहार में 13, तेलंगाना और ओडिशा में 12-12, राजस्थान में 11 और जम्मू कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है. असम में आठ, हरियाणा में सात, पुडुचेरी और उत्तराखंड में पांच-पांच, झारखंड, केरल और त्रिपुरा में चार-चार लोगों ने कोविड-19 से दम तोड़ा. छत्तीसगढ़ और गोवा में दो-दो मरीजों जबकि चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, मणिपुर और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 43,379 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17,367 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 4,808, दिल्ली में 4,098 और कर्नाटक में 3,091 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में 2,628, उत्तर प्रदेश में 2,028, पश्चिम बंगाल में 2,005, आंध्र प्रदेश में 1,939 और मध्य प्रदेश में 977 लोगों ने जान गंवाई है.
Also Read: Coronavirus Live Updates : गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव
राजस्थान में इस महामारी से 778, तेलंगाना में 627, पंजाब में 562, हरियाणा में 474 और जम्मू कश्मीर में 459 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोविड-19 से 382, ओडिशा में 259, झारखंड में 155, असम में 140, उत्तराखंड में 117, केरल में 106 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में 89, पुडुचेरी में 80, गोवा में 72, त्रिपुरा में 41 और चंडीगढ़ में 24 लोगों ने जान गंवाई है. अंडमान और निकोबार में 20, हिमाचल प्रदेश में 14, मणिपुर में 11, लद्दाख में नौ और नगालैंड में सात लोगों की मौत हो चुकी है. मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण से छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में शामिल 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं. मंत्रालय ने कहा, हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar