24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : 24 घंटे में 55000 से अधिक नये केस, 786 की मौत, देश में 16 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों की संख्या

coronavirus in india, jharkhand and bihar, coronavirus latest status : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है. पिछले 30 दिनों में देश में 11 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं भारत में बीते 24 घंटे में 55000 नये केस सामने हैं. नये मरीजों के रोज-रजा रहे नये मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 786 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Coronavirus Outbreak : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है. पिछले 30 दिनों में देश में 11 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं भारत में बीते 24 घंटे में 55000 नये केस सामने हैं. नये मरीजों के रोज-रजा रहे नये मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 786 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.

30 दिन में 11 लाख केस- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में जुलाई महीने में 10 लाख केस आ चुके हैं. 30 दिनों में 11 लाख केस अब तक किसी भी महीने के एक रिकॉर्ड है. जुलाई में कोरोना मरीजों की संख्या में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि गुरूवार तक रिकवरी मरीजों की संख्या भी 11 लाख के करीब पहुंच चुकी है.

झारखंड में 371 नये केस– झारखंड में गुुरुवार को राज्य में कोरोना के 371 नये मामले मिले हैं. वहीं, 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब 6,120 एक्टिव केस है, वहीं राज्य में अब तक 4,176 लोग ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को राज्य में मिले 371 नये मामलों में से बोकारो जिले में 81, रांची में 71 केस है. वहीं, राज्य सरकार कोरोना से जंग में जुटे अनुबंध कर्मी, सरकारी डॉक्टर, सफाईकर्मी, नर्स या अन्य लोगों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक लाभ देने पर विचार कर रही है.

बिहार में मरीजों की संख्या 50000 के करीब- स्वास्थ विभाग की ओर से जारी ताजा आंकडे के अनुसार बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार हो गयी है. जारी आंकड़ों के अनुसार 29 जुलाई को 1445 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 48001 तक पहुंच गया है. मालूम हो कि 28 जुलाई को 637 मरीज मिले थे.

Also Read: Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना से तीन और की मौत, 468 नये संक्रमित मिले

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें