देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है पिछले 88 दिनों बाद आज जो कोरोना संक्रमण के आंकड़े सामने आये हैं वो सबसे कम है. कम हो रहे संक्रमण के मामलों को यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में 60 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार पिछले 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 53,256 नये मामले सामने आये हैं. इस संक्रमण ने 1422 संक्रमितों की जान ली है.
कोरोन संक्रमण के आंकड़ों की तुलना करे तो यह संक्रमण का आंकड़ा कम है और लगातार इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. कल संक्रमण के 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. देश में लगातार हो रहे संक्रमण के मामलों की कमी को वैक्सीनेशन की तेज होती रफ्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले देश में दो करोड़ 99 लाख 35 हजार 221हैं जबकि अबतक दो करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 लोग को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है . आज देश में कुल संक्रमण के मामलों का आंकड़ा देखें तो 7 लाख 2 हजार 887 एक्टिव केस हमारे सामने हैं.
Also Read: Esic Covid-19 Relief Scheme : कोरोना से हुआ निधन तो परिवार को मिलती रहेगी आर्थिक मदद
कोरोना संक्रमण से अबतक 3 लाख 88 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि देश में अब तक कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. रविवार को 13,88,699 लोगों की जांच हुई.
राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों में संक्रमण के मामले कम हुए हैं.
गुजरात- कोरोना संक्रमण के 185 नये मामले सामने आये. इन आंकड़ों के साथ ही अबतक कोरोना के मामलों की संख्या 8,22,334 हो गयी. कोरोना संक्रमण के मामलों में गुजरात में अबतक यानि साल 2021 में 200 से कम मामले सामने नहीं आये थे. यह पहली बार है जब संक्रमितों की संख्या कम आयी है. अबतक इस संक्रमण की वजह से 10,032 मौत हो गयी.
राजस्थान – 144 नये संक्रमण के मामले, 4 लोगं की मौत
पश्चिम बंगाल- 2184 कोरोना संक्रमण के नये मामले इन आंकड़ों के साथ ही कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए. 53 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी मृतकों की संख्या 17,348 हो गयी.
पंजाब- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 549 नये मामले 23 लोगों की मौत. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,303 हो गयी और मौत का आंकड़ा 15,826 हो गया
महाराष्ट्र- पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 9361 नये मामले और 190 मौत हो गयी राज्यों में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,72,781 हो गया और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई.
Also Read: मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का ईनामी लश्कर का टॉप कमांडर, तीन आतंकी हुए ढेर
कर्नाटक- पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,000नये मामले सामने आये, संक्रमण के मामले बढ़कर 28.06 लाख हो गये, 120 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 33,883 हो गई.
असम – पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,775 नये मामले सामने आये कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,208 हो गई.