Coronavirus in India: 24 घंटे में सामने आये 45,230 संक्रमण के नये मामले, 82 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या
Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,230 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,29,313 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 496 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,22,607 हो गयी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5,61,908 है. जबकि अब तक 75,44,798 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 53,285 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,230 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,29,313 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 496 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,22,607 हो गयी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5,61,908 है. जबकि अब तक 75,44,798 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 53,285 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
इधर WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस अधनोम घ्रेबेसिस ने भी खुद को कोरेंटिन कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी की वो एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे. इसके बाद एहतियातन उन्होंने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है.
वहीं भारत बायोटेक कोवैक्सीन को जुलाई या अगस्त में पेश करेगी. दवा बनाने वाली यह कंपनी कोविड 19 के वैक्सीन पर काम कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय नियामक प्राधिकरणों से अपेक्षित मंजूरी मिल जाने की स्थिति में कंपनी की यह योजना है. कंपनी फिलहाल देश के विभिन्न स्थानों पर तीसरे चरण के परीक्षण पर ध्यान दे रही है.
Also Read: भारत बायोटेक का कोवैक्सीन 2021 के अगस्त तक उपलब्ध होगा
कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से संभावित टीके कोवैक्सीन को विकसित किया गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक साई प्रसाद ने कहा, ‘‘यदि हम परीक्षण के अपने अंतिम चरण में मजबूत प्रायोगिक साक्ष्य और डेटा, प्रभावकारिता तथा सुरक्षा डेटा स्थापित करने के बाद सभी अनुमोदन प्राप्त करते हैं, तो हम 2021 की दूसरी तिमाही में इसे पेश करने का लक्ष्य रखते हैं.
झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 326 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 95, बोकारो से 47, चतरा से 2, देवघर से 8, धनबाद से 42, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 22, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 6, गुमला से 3, जामताड़ा से 10, खूंटी से 7, लातेहार से 1, लोहरदगा से 8, पाकुड़ से 1, पलामू से 3, रामगढ़ से 20, सराईकेला से 19, सिमडेगा से 4, पश्चिमी सिंहभूम से 15 नये मामले सामने आये.
Also Read: corona medicine found in Ayurveda दावा : आयुर्वेद की इन चार दवाओं से छह दिन में ठीक हुआ मरीज
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102087 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोने से एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 885 हो गयी है. राज्य में फिलहाल 5229 एक्टिव केस हैं. जबकि 95973 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh