Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 63,371 नये मामले, 73,70,469 हुई संक्रमितों की संख्या

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,371 नये मामले सामने हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 73,70,469 हो गयी है. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 895 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,04,528 हो गयी है. वहीं अब तक संक्रमण से 64,53,780 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 10:16 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63,371 नये मामले सामने हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 73,70,469 हो गयी है. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से 895 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,04,528 हो गयी है. वहीं अब तक संक्रमण से 64,53,780 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

गुरुवार को देश में संक्रमण से 63,83,441 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 87.35 फीसदी हो गयी है. जबकि मृत्यु दर में गिरावट आयी है. अब देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गयी है. आईसीएमआर के आंकड़ों क मुताबिक 14 अक्टूबर तक 9,12,26,305 मामलों की जांच हुई. इसमें बुधवार को हुए 11,36,183 जांच शामिल है.

वहीं झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 583 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 219, बोकारो से 74, चतरा से 1, देवघर से 16, धनबाद से 43, दुमका से 8, पूर्वी सिंहभूम से 56, गढ़वा से 4, गिरिडीह से 8, गोड्डा से 5, गुमला से 4, हजारीबाग से 19, जामताड़ा से 3, खूंटी से 13, कोडरमा से 13, लातेहार से 6, लोहरदगा से 13, पाकुड़ से 2, पलामू से 5, रामगढ़ से 11, साहेबगंज से 7, सराईकेला से 19, सिमडेगा से 14, पश्चिमी सिंहभूम से 30 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94952 हो गयी है.

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से आठ संक्रमितों की मौत हुई इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 820 हो गयी है. झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 6892 हो गयी है. वहीं अब तक 87240 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

इधर कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बनाने वाले भारतीय निर्माताओं की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने के लिए जो भी काम हो रहे हैं उन्हें सरकारी समर्थन और सहायता जारी रहेगी और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों सीरोसर्वे और परीक्षण का स्केल बढ़ाया जाये.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version