लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश में 242 नए मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 242 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 516 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 7,88,425, कुल सक्रिय मामले 3,941 दर्ज हुए है.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 59 मौतें
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 4,549 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 10,114 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, प्रदेश में कुल मामले 18,14,393, कुल डिस्चार्ज 17,22,381, कुल मृत्यु 11,999 और कुल सक्रिय मामले 80,013 दर्ज हुए है.
गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 253 नए मामले
गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 253 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 720 लोग डिस्चार्ज हुए और 9 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. जबकि, सक्रिय मामले 4,406, कुल डिस्चार्ज 1,55,378 और कुल मृत्यु 2,937 दर्ज हुई है.
यूपी में वैक्सीनेशन का काम जारी
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम जारी है. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2,29,56,010 लोगों को डोज लगाई जा चुकी हैं. आज से प्रदेश में रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक, बस चालक आदि का वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है.
ओडिशा में 4339 मामले, 44 लोगों की मौत
ओडिशा में सोमवार कोरोना के 4,339 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 8,56,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, कोरोना से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,346 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,733 मरीज ठीक हुए हैं.
एम्स में से शुरु होगा 2-6 वर्ष के बच्चों का ट्रायल
एम्स दिल्ली में 6-12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और उसके बाद 2-6 आयु वर्ग के बच्चों पर कल से कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा. यहां 6-12 वर्ष के बच्चों कोवैक्सीन के पहले डोज का ट्रायल हो चुका है.
Tweet
उत्तराखंड के चमोली में 22 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
उत्तराखंड के चमोली में 22 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. चमोली जिले के लोगों को बद्रीनाथ धाम जाने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.
Tweet
दिल्ली में खुले सैलून
दिल्ली में अनलॉक के दूसरे सप्ताह में आज से सैलून खोलने की अनुमति मिल गयी है. चाणक्यपुरी इलाके में फिर से नाई की दुकानें खुल गयी हैं. एक दुकान मालिक ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद आज उनकी दुकान खुली है. उन्हें खुशी है कि कोरोना अब कम हो रहा है. फिर से उनकी कमाई पटरी पर आ जाएगी.
Tweet
ओवैसी ने केंद्र पर लगाया कोरोना से हुए मौत का आंकड़ छिपाने का आरोप
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारत सरकार कोरोना से हुई मौत के आकंड़े को छिपा रही है. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनकी गिनती होनी चाहिए.
कर्नाटक में लॉकडाउन में मिली ढील
कर्नाटक के धारवाड़ में आज से ऑटोरिक्शा और कैब की चलाने की अनुमति है. क्योंकि राज्य सरकार ने 19 जिलों में लॉकडाउन में छूट की घोषणा की है. ऑटो रिक्शा और कैब शाम सात बजे तक चलेंगी , जबकि 50 फीसदी कर्मियों के साथ फैक्ट्री में काम शुरु हो जाएगा.
24 घंटे में 3921 संक्रमितों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70,421 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 3,921 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,74,305 हो गयी है. वहीं रविवार को कुल 1,19,501 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 9,73,158 है, अब तक देश में 2,81,62,947 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
3 महीने में पूरे भारत में 50 मॉड्यूलर अस्पताल स्थापित किए जाएंगे
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में किसी भी तरह का उछाल या तीसरी लहर का समना करने के लिए अगले दो से तीन महीनों में देश भर में 50 नये मॉड्यूलर अस्पतालों की स्थापना की जाएगी. राज्यों के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केद्र सरकार ने यह योजना बनायी है. इसके तहत मौजूदा अस्पताल के बगल में ही इसे बनाया जायेगा. तीन सप्ताह में लगभग 3 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) के एक समर्पित क्षेत्र के साथ एक 100-बेड वाला मॉड्यूलर अस्पताल स्थापित किया जा सकता है और 6-7 सप्ताह में पूरी तरह से चालू हो जाएगा.
देश में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों में शुरु हुआ अनलॉक, कुछ राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पर मौत के मामलें तीन हजार से ऊपर ही रह रहे हैं. इस बीच देश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. धीरे धीरे करके प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है
दिल्ली में अब तक 60 लाख से अधिक लोगों को मिले कोरोना वैक्सीन
दिल्ली में अब तक 60 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें 14.4 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज मिल चुके हैं. रविवार को सरकार की तरफ से जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार 46,33,650 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जो दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की आबादी का 30 फीसदी है.
देश में कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट का खतरा, डेल्टा + के 7 नये मामले : जानें कितना है खतरनाक ?
इस नये और मजबूत प्रकार को AY.1 या डेल्टा + के नाम से पहचाना जा रहा है. यह वायरस इतना खतरनाक है जिसे कोरोना वायरस का इलाज माना जा रहा है वह इससे भी लड़ने में कारगर है. यह संक्रमण का नया प्रकार मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल से भी लड़ सकता है, जो इसे अबतक का सबसे खतरनाक प्रकार बना रही है.
कोरोना संक्रमण को लेकर तीन करोड़ घरों का सर्वे करायेगी कांग्रेस
कोरोना से देश भर में हुई मौत और संक्रमण को लेकर कांग्रेस एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराएगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि जिलों के संगठन को महामारी के दौरान राहत कार्य चलाने के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है.
कर्नाटक के 18 ग्राम पंचायतों में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
कर्नाटक में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ डिप्टी कमिश्नर डॉ राजेंद्र केवी ने 21 जून तक 18 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है.
दिल्ली में आज से खुलेंगे शॉपिंग मॉल और रेस्त्रां
दिल्ली में अनलॉक तीन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. पहले से ही दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने की ढील दी गयी थी. अब आज से सभी दुकानें, रेस्त्रां और शॉपिंग मॉल खुलेंगे. हालांकि स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे.