भारत मे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 61,871 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,94,552 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1033 संक्रमितों की मौत हुई है. काफी दिनों के बाद मौत के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक हजार के पार गया है. देश में अब तक संक्रमण से 1,14,031 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 7,83,311 हो गयी है. वहीं 65,97,210 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
पिछले डेढ़ महीने में पहली बार ऐसा हुआ है जब देश में एक्टिव केस की संख्या आठ लाख से कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या कम होना एक बड़ी उपलब्धि है. सरकार के निरंतर से प्रयास से संक्रमण के नये मामले भी कम आ रहे हैं साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आयी है.
इस बीच इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल और डीबीटी ने भारत में कोरोना वायरस के जीनोम पर दो स्टडी की. स्टडी के नतीजे बताते हैं कि वायरस अनुवांशिक रूप से स्थिर है. वायरस में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया है. ये अध्ययन इसलिए किया गया क्योंकि इससे पहले कई वायरस विशेषज्ञों ने कहा था कि वायरस के जीनोम में काफी बदलाव आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 17 अगस्त को देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की. पीएम मोदी ने देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण और वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने साथ ही कोविड की समस्या से निपटने में प्रशासनिक तैयारियों की भी जानकारी ली.
झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 542 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 242, बोकारो से 44, चतरा से 2, देवघर से 16, धनबाद से 26, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 66, गढ़वा से 7, गोड्डा से 10, गुमला से 18, हजारीबाग से 9, जामताड़ा से 1, खूंटी से 20, कोडरमा से 9, लातेहार से 8, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 8, पलामू से 2, रामगढ़ से 25, सराईकेला से 6, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 10 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95967 हो गयी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 832 हो गयी है. जबकि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6576 है वहीं अब तक 88559 संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh