भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 लाख के पार हो गयी है. covid19india.org के आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45,369 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,58,143 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 586 संक्रमितों की समौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,31,618 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 4,42,739 हो गयी है. अब तक देश में 83,81,770 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,486 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 131 संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 7,943 हो गयी है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 42,458 है जबकि अब तक 4,52,983 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 नवंबर को 11 बजे सभी पार्टियों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले पर नियंत्रण को लेकर चर्चा होगी. संभावना जतायी जा रही है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिया जा सकते हैं. सरकार कोरोना को रोकने के लिए कमजबूत कदम उठाने को लेकर सभी पार्टियों से बातचीत करेगी.
Also Read: दिल्ली में कोरोना ने बढ़ायी चिंता, केजरीवाल ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, ले सकते हैं कड़े कदम
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 251 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 70, बोकारो से 53, चतरा से 1, देवघर से 9, धनबाद से 29, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 16, गढ़वा से 7, गिरिडीह से 5, गुमला से 11, हजारीबाग से 6, जामताड़ा से 3, खूंटी से 4, कोडरमा से 1, लातेहार से 2, लोहरदगा से 2, पाकुड़ से 1, पलामू से 1, रामगढ़ से 11, साहिबगंज से 3, सराईकेला से 4, सिमडेगा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 8 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 106752 हो गयी है. सक्रिय केस घटकर 2637 हो गये हैं. जबकि अब तक 103171 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 934 हो गयी है.
Also Read: जहां से चलती है अपराध की काली दुनिया, पढ़ें क्या होता डार्क वेब
Posted By: Pawan Singh