देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,254 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,13,877 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 514 नई मौतों दर्ज की गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,23,611 हो गई है. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 5,33,787 हैं. जबकि अब तक 76,56,478 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होनेवालों की दर बढ़ कर 92 फीसदी तक पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में करीब 58 हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या 76 लाख से ऊपर हो गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.4 फीसदी है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 3.7 फीसदी हो गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 38 हजार 310 नये मामले सामने आएं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 82 लाख को पार कर गयी है.
देश में कोविड-19 से होनेवाली मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. यह विश्व में सबसे कम दर वाले देशों में है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण से 490 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या एक लाख 23 हजार 97 हो गयी है.
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में 397 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 108, बोकारो से 27, चतरा से 3, देवघर से 19 धनबाद से 39, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 76, गढ़वा से 8, गिरीडीह से 4, गोड्डा से 11, गुमला से 12, हजारीबाग से 9, जामताड़ा से 6, खूंटी से 13, कोडरमा से 9, लातेहार से 1, लोहरदगा से 6, पलामू से 12, रामगढ़ से 8, साहिबगंज से 4, सराईकेला से 6, सिमडेगा से 7, पश्चिमी सिंहभूम से 7 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 102887 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 5021 हो गयी है. अब तक संक्रमण से 96975 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरनेवालों की संख्या 891 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh