देश में अब दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 61,267 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 24 घंटों में 884 लोगों संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,083 हो गयी है. जबकि 1,03,569 लोगों की मौत संक्रमण से हो गयी है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 9,19,023 है. वहीं 56,62,491 लोग ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना रिकवरी रेट 84.3 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले सोमवार को 12,548 नये मामले आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.43 लाख हो गयी है. अनलॉक पांच के तहत महाराष्ट्र में आज से रेस्टोरेंट बार और होटल खुल जायेंगे.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 816 नये मामले सामने आये. इसमें रांची से 319, बोकारो से 50, चतरा से 8, देवघर से 7, धनबाद से 43, दुमका से 8, पूर्वी सिंहभूम से 70, गढ़वा से 35, गिरिडीह से 22, गोड्डा से 9, गुमला से 12, हजारीबाग से 20, जामताड़ा से 6, खूंटी से 32, कोडरमा से 3, लातेहार से 11, लोहरदगा से 9, पाकुड़ से 7, पलामू से 18, रामगढ़ से 28, साहेबगंज से 8, सराईकेला से 47, सिमडेगा से 17, पश्चिमी सिंहभूम से 27 मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 88026 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी. अब राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 747 हो गयी है. राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 10436 है. जबकि अब तक 76843 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे में 907 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 188858 हो गयी है. अब तक राज्य में 176674 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 11259 है. संक्रमण से अब तक प्रदेश में 924 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted By: Pawan Singh