23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: भारत में हर दिन टूट रहा नये मामलों का रिकॉर्ड, दुनिया का 7वां सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना

Coronavirus in india, unlock 1: देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत अब सांतवें स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,392 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत अब सांतवें स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,392 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 230 लोगों की मौत भी हुई.

Also Read: Unlock 1/Lockdown 5 : देश हुआ अनलॉक, जानें कोरोना संकट के बीच किस राज्य में क्या खुला क्या प्रतिबंधित

भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 90 हजार 535 केस दर्ज हो चुके हैं. जबकि भारत में 5394 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 91,819 लोग इलाज और आराम के बाद इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना से रिकवरी दर 47.76 फीसदी है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश

भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में फ्रांस और जर्मनी को पछाड़ दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया में अमेरिका और ब्राजील कोराना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश हैं. जहां अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार और संक्रमितों का आंकडा 17 लाख के पार है, वहीं ब्राजील में पांच लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि तीस हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.कोरोना वायरस से मौत के मामले में ब्राजील अब फ्रांस से भी आगे निकलकर अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद चौथे नंबर पर आ गया है.

भारत में आज से अनलॉक 1

भारत में आज से लॉकडाउन का अगला चरण शुरू हो गया जो कि 30 जून तक चलेगा. सरकार ने इसे लॉकडाउन के बजाय अनलॉक 1 कहा है. इस चरण में सरकार ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब आठ जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

राज्यों में संक्रमण की स्थिति:

राज्य केस ठीक हुए मौत

महाराष्ट्र – 67,655 29,329 2,286

तमिलनाडु – 22,333 12,757 173

दिल्ली – 19,844 8,478 473

गुजरात – 16,779 9,919 1,038

राजस्थान – 8,831 5,927 194

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें