Loading election data...

Coronavirus in india: देश में कोरोना के मामले 26 लाख के करीब, बिहार सहित इन 8 राज्यों में टेंशन ज्यादा

Coronavirus in india, coronavirus update: कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. देखते ही देखते कुल संक्रमण का आंकड़ा 26 लाख को छूनेवाले है. अब बिहार में भी कोरोना के मामले एक लाख पार पहुंच गए हैं. इसके साथ देश के आठ राज्यों में कोरोना केसों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है. इधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 12:34 PM
an image

Coronavirus in india, coronavirus update, covid-19 tracker: कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं. देखते ही देखते कुल संक्रमण का आंकड़ा 26 लाख को छूनेवाले है. अब बिहार में भी कोरोना के मामले एक लाख पार पहुंच गए हैं. इसके साथ देश के आठ राज्यों में कोरोना केसों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है. इधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 18,62,258 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई.

भारत के इन आठ राज्यों में कोरोना केस 1 लाख पार

देश में अब 8 राज्य ऐसे हो गए हैं जहां कोरोना केस 1-1 लाख के पार हो चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल हैं. इन राज्यों में फिलहाल दिल्ली की ही स्थिति बेहतर कही जा सकती है क्योंकि वहां अब सिर्फ 11 हजार के करीब एक्टिव केस हैं. 4 हजार के करीब की मौत हुई है और बाकी सब ठीक हो गए हैं.

Also Read: CoronaVirus in Bihar : तेजस्वी बोले, बिहार में आगामी दो-तीन महीनों में लाखों लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा
रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले, कम हुआ डेथ रेट

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 अगस्त को छोड़ दें, तो सात अगस्त से देश में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं जबकि 11 अगस्त को 53,601 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत रह गई है. देश में इस समय 6,77,444 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है. बता दें, भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी.

इन राज्यों में इतनी मौतें

आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 49,980 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 19,749 लोगों की मौत होती हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 5,641, दिल्ली में 4,188, कर्नाटक में 3,831, गुजरात में 2,765, आंध्र प्रदेश में 2,562, उत्तरप्रदेश में 2,393, पश्चिम बंगाल में 2,377 और मध्यप्रदेश में 1,094 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 862, पंजाब में 771, तेलंगाना में 693, हरियाणा में 528, जम्मू-कश्मीर में 527, बिहार में 450, ओडिशा में 333, झारखंड में 228, असम में 182, उत्तराखंड में 151 और केरल में 146 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

छत्तीसगढ़ में 134, पुडुचेरी में 106, गोवा में 98, त्रिपुरा में 55, चंडीगढ़ में 28, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 24, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 13, लद्दाख में 10, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा – नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे.

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version