Coronavirus update, Corona in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार 263 मरीज बढ़े. इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंचा. इससे पहले 25 जुलाई को 50 हजार 72 मामले मिले थे. देश में अब तक 15 लाख 84 हजार 384 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इस बीच भारत के लिए राहत की खबर है. बुधवार तक भारत में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 10 लाख पार कर गई. भारत में जिस तेजी से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है, वैसे हालात में रिकवर होने वाले मरीजों की यह संख्या बहुत बड़ी उम्मीद है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में संक्रमण के कुल मामले अब 15 लाख 83 हज़ार 792 हो गए हैं. जिनमें से 5 लाख 28 हज़ार 242 सक्रिय मामले हैं और 10 लाख 20 हज़ार 582 लोग ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 34,968 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में अब तक कुल 1 करोड़ 81 लाख 90 हज़ार 382 टेस्ट हो चुके हैं. सिर्फ 29 जुलाई को 4,46,642 टेस्ट हुए. जानकारी दी गई कि टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाकर 1321 कर दी गई है. जिनमें 907 सरकारी लैब और 414 निजी लैब हैं.
रिकवर हो चुके कोरोना संक्रमितों और एक्टिव केसों की संख्या के बीच यह गैप वह प्रमुख आंकड़ा है, जो कोविड-19 के खिलाफ देश की लंबे समय से चल रही लड़ाई में आशा की किरण दिखाता है. हालांकि, यह अंतर हमेशा नहीं था. देश में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो 2 मार्च के बाद से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख पार पहुंचने में 150 दिन लगे. यहां ध्यान देने वाली बात है कि 250000 लाख रिकवर होने में 114 दिन लगे थे. भारत ने 12 जुलाई को 750,000 रिकवरी पार कर ली थीं. पूरे देश में 64.4 फीसदी कोरोना मरीज कोविड-19 को मात देकर रिकवर हो चुके हैं, जो वैश्विक औसत 61.9 से अधिक है.
आज से ठीक 6 माह पहले यानी 30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. शुरुआत में तो देश में कोरोना के मामले बेहद कम आ रहे थे, लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आने लगी. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से देश को एक के बाद एक लगातार लॉकडाउन में रखा गया.
बावजूद इसके कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते गए और अब ये बढ़कर 15 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं. भारत में जिस दिन लॉकडाउन ) लगा, उस दिन देश में केवल 600 नए केस आए और 12 लोगों की जान गई थी. अब देश लॉकडाउन से होता हुआ अनलॉक-3 के दौर में प्रवेश कर रहा है और हर दिन 50 हजार नए मामले सामने आए रहे हैं
Posted By: utpal kant