Corona in india: पहली बार 24 घंटे में 28,637 मरीज, कुल मामले 8.5 लाख के करीब
Corona in india,Coronavirus updates: देश में कोरोना की रफ्तार कम होता नहीं दिख रहा. रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं. वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है.
Corona in india,Coronavirus updates: देश में कोरोना की रफ्तार कम होता नहीं दिख रहा. रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं. वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि देश में 2,92,258 लोग अब भी एक्टिव केस है. अधिकारियों ने कहा कि अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.
किस राज्य में कितनी मौतें
यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से तथा सात हरियाणा से हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुडुचेरी तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
वैश्विक मामलों में भारत
कोरोना वायरस के मामले भारत में रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. डेली ग्लोबल केस (रोजाना दुनिया में बढ़े केस) में भारत का शेयर 12 प्रतिशत हो गया है. ऐसा शनिवार को ही हुआ था. इससे पहले शुक्रवार तक यह 11.8 प्रतिशत था. दुनिया में रोजाना बढते केस में भारत की हिस्सेदारी बढ़ना चिंता की बात तो है, लेकिन उतनी नहीं. क्योंकि दुनिया की जनसंख्या में भारत की हिस्सेदारी 17.5 प्रतिशत है. यानी पूरी दुनिया में जितने लोग हैं, उसके 17.5 प्रतिशत यहां रहते हैं.
भारत में देखा जाए तो जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से यहां कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं. कोरोना वायरस को लेकर बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट भी चिंता पैदा कर रहा है. कुल टेस्ट पर कितने केस पॉजिटिव आए यह पॉजिटिविटी रेट बताता है. भारत में यह पहली बार 20 जून को 6 प्रतिशत के पार हुआ था. फिलहाल यह 7.09 के आसपास है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य जैसे महाराष्ट्र में तो यह 19 प्रतिशत तक उठ गया है.
महाराष्ट्र: राज्यपाल हुए सेल्फ आइसोलेट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है अब इसकी चपेट में राजभवन भी आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में राज्यपाल के करीब रहकर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. राजभवन में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं.
Posted By: Utpal kant