Loading election data...

COVID-19: देश में कोरोना टेस्ट की संख्या एक करोड़ पार, मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंची

coronavirus in india, corona in india, ICMR: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है. एक तरफ जहां देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है वही लगातार लगातार कोरोना टेस्ट भी बढ़ रहे हैं. देश में इस समय एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी सोमवार को दी है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब हर रोज करीब ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 2:13 PM

coronavirus in india, corona in india, COVID-19, ICMR: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है. एक तरफ जहां देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है वही लगातार लगातार कोरोना टेस्ट भी बढ़ रहे हैं. देश में इस समय एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी सोमवार को दी है.

आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब हर रोज करीब ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं. हालांकि, रविवार को छुट्टी के कारण ये आंकड़ा कुछ हदतक कम रहा. बीते 24 घंटे में एक लाख 80 हजार से ज़्यादा लोगों के सैंपल लिये गए हैं. गौरतलब है कि भारत में कोरोना की एंट्री के साथ ही कोरोना टेस्ट की शुरुआत हुई थी. तब लगातार देशभर की अलग-अलग लैब में कोरोना की जांच की जा रही है.

पहले सरकार ने सिर्फ सरकारी टेस्ट लैब और अस्पतालों को कोरोना की जांच कराने की अनुमति दी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उन्होंने अपने इस फैसले में बदलाव करते हुए कुछ प्राइवेट लैब को भी जांच की परमिशन दे दी थी. जिसने सोमवार सुबह 11 बजे एक करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है.

संक्रमण के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ा

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हज़ार 248 नए मामले सामने आए हैं जिनके बाद भारत में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 97 हज़ार 413 हो गई है. इसके साथ ही भारत ने एक बार फिर संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है. जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 6 लाख 80 हजार मामले दर्ज किये गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 425 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है. इन्हें मिलाकर भारत में जनवरी से अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 19 हज़ार 693 हो गई है.

कोविड-19 से मौत के मामले में भारत ईरान और रूस से आगे निकल गया है. इस महामारी से अब तक अमेरिका, ब्राजीलल और ब्रिटेन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. चीन से तुलना करें तो भारत में संक्रमण के मामले वहां से क़रीब आठ गुना हो गये हैं, जबकि दोनों देशों की आबादी में बहुत बड़ा अंतर नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक भारत में इस समय दो लाख 53 हजार 287 मरीज एक्टिव हैं और चार लाख 24 हजीर 432 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version