देश में पहली बार एक दिन में कोरोना केस 26 हजार से ज्यादा , कुल मृतकों में आधे की उम्र 60 साल से कम
Covid-19 in india, Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही. आज शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 26,506 नये कोरोना मामले सामने आए हैं. इसमें से 475 लोगों की मौत हई है.
osted Covid-19,Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही. आज शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 26,506 नये कोरोना मामले सामने आए हैं. इसमें से 475 लोगों की मौत हई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल 7,93,802 कोरोना वायरस मामले हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2,76,685 हो गई है. अबतक कुल 4,95,513 लोगों को ठीक किया जा चुका है. इसके साथ ही देश में बीमारी से उबरने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर 62.4 फीसदी हो गया है.
85 फीसदी मौतें 45 से ज्यादा उम्र वालों की
दुनिया भर के आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 उम्रदराज लोगों (60 साल से ज्यादा) के लिए खतरनाक साबित हो रहा है लेकिन भारत में कोरोना से होने वाली मौतों में युवा लोगों की भी बड़ी तादाद है. टीओई के मुताबिक, देश में कोरोना से मरने वालों में 30 से 44 साल और 45 से 59 साल के बीच के लोगों की तादाद 43 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से मरने वाले 47 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 साल से कम है. देश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस बहुत ही ज्यादा घातक साबित हो रहा है.
इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि देश की 25 प्रतिशत आबादी की उम्र 45 साल से ज्यादा है लेकिन कोरोना से मरने वालों में इनका प्रतिशत 85 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 45-75 वर्ष के आयु वर्ग में कोरोना से सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत मौतें हुईं हैं. इसी तरह देश में 30-44 वर्ष और 45-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की कुल आबादी 37 प्रतिशत है लेकिन कोरोना से मरने वालों में दोनों आयु वर्गों का कुल हिस्सा 43 प्रतिशत है.
दुनिया के मुकाबले भारत में मौत कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी राजेश भूषण ने कह कि हम विश्व में जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे बड़े देश हैं. इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी हमने कोरोना को मैनेज करने में संतोषप्रद काम किया है. उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में 538 केस प्रति मिलियन हैं. वहीं कुछ देशों की प्रति मलियन केसों की संख्या भारत से 16-17 गुना ज्यादा है. भारत में प्रति मिलियन पर मौत की संख्या 15 है. अधिकारी ने कहा कि रिकवर केस और एक्टिव केसों के बीच का गैप अब लगातार बढ़ता जा रहा है.
कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसारण नहीं
बता दें कि कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसारण शुरू हो चुका है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दावे का लगातार खंडन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस वक्त विश्व में 100 से अधिक वैक्सीन कैंडिडेट हैं जो अलग-अलग ट्रायल स्टेज पर हैं. भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड आईसीएमआर के साथ मिलकर और कैडिला हेल्थ केयर 2 स्वदेशी वैक्सीन बना रहे हैं.ट्राएल जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. इनके जो भी रिजल्ट होंगे हम आपके साथ साझा करेंगे.
Posted By: Utpal kant