Corona in india: बीते 24 घंटे में 78,761 नए कोरोना मामले, इतना तो किसी भी देश में आज तक नहीं आया
Corona in india,Coronavirus cases today in india: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार डरावनी हो चली है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन का विश्व रिकार्ड है. एक दिन में किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले नहीं आए हैं. इससे पहले अमेरिका में एक दिन में 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे. देश में बीते 24 घंटे में 78761 नए मामले सामने 948 लोगों की मौत हुई है.
Corona in india,Coronavirus cases today in india: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार डरावनी हो चली है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन का विश्व रिकार्ड है. एक दिन में किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले नहीं आए हैं. इससे पहले अमेरिका में एक दिन में 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे. देश में बीते 24 घंटे में 78761 नए मामले सामने आए जबकि 948 लोगों की मौत हुई है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसी के साथ भारत में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख 412 हजार 734 हो गयी है. अब तक कुल 63 हजार 498 लोगों की मौत हई है. शनिवार को भी रिकॉर्ड 78 हजार 479 नए मरीज मिले थे. इसके पहले 27 अगस्त को 76 हजार 826 नए कोरोना के केस सामने आए थे. राहत की खबर है कि इनमें 27 लाख 13 हजार 934 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
India's #COVID19 case tally crosses 35 lakh mark with a spike of 78,761 new cases & 948 deaths in the last 24 hours.
COVID-19 case tally in the country stands at 35,42,734 including 7,65,302 active cases, 27,13,934 cured/discharged/migrated & 63,498 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Nx66Q72yQp
— ANI (@ANI) August 30, 2020
देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 19% महाराष्ट्र में है. यानी यहां हर 100 टेस्ट पर 19 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. 18% पॉजिटिविटी रेट के साथ पुड्डुचेरी दूसरे नंबर पर है. इनके अलावा चंडीगढ़, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, दिल्ली और तेलंगाना में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. 21 सितंबर से अधिकतम 100 लोगों के साथ हर तरह के कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है.
लगातार इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की संख्या सामने आने से ये आशंका भी है कि संक्रमण के मामले में कुछ दिनों में भारत ब्राजील को पीछे छोड़ सकता है. ब्राजील में रोजाना संक्रमण के 30 से 40 हजीर मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
अमेरिका के बाद ब्राजील फिलहाल कोरोना वायरस से दुनिया का दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 39 लाख से ज्यादा है. वहीं भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 35 लाख से ज्यादा है.
हालांकि जानकार ये भी कहते हैं कि भारत सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है जिस कारण संक्रमितों की संख्या अधिक है. आईसीएमआर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,55,027 टेस्ट किए गए. 29 अगस्त तक देशभर में कुल 4,14,61,636 कोरोना टेस्ट किए गए हैं .
Posted By: Utpal kant