Coronavirus in india: भारत में COVID-19 की दूसरी लहर? एक्शन में केंद्र सरकार, इन तीन राज्यों में भेजी गई हाई लेवल टीम
Coronavirus in india Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल तादाद 90 लाख से ज्यादा हो गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है.
Coronavirus in india Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल तादाद 90 लाख से ज्यादा हो गई है. ठंड बढ़ने के साथ ही बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. एएनआई के मुताबिक, जिन राज्यों में संक्रमण की रफ्तार में तेजी आ रही है, उनके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली की तरह हाई लेवल केंद्रीय टीमों को नियुक्त किया है.
ये टीमें कोरोना को लेकर राज्य की प्रतिक्रिया और प्रबंधन में सहायता देंगी.हाई-लेवल टीमों को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश भेजा जाएगा. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने चार राज्यों में स्पेशल टीमें भेजी थीं. इसमें हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय की की तरफ से बताया गया कि ये हाई-लेवल टीमें राज्य सरकार की कोविड-19 (Coronavirus in India) से निपटने में हर संभव मदद करेंगी.
इनमें से कुछ राज्यों में रोज केस ज्यादा आ रहे हैं. वहीं कुछ में एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,209 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90,95,807 पर पहुंच गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 501 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अबतक कुल 1,33,227 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.
इस वक्त में 43,493 और लोगों ने कोरोना को हराया है, अबतक कुल 85,21,617 कोरोना से ठीक हो चुके हैं.ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 43,493 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 85,21,617 मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. ठीक हुए मरीजों की तुलना में आज रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अधिक है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Corona Cases) 4,40,962 हैं. पॉजिटिविटी रेट 4.2 प्रतिशत है.
Posted by: utpal kant