Loading election data...

Coronavirus in India: 24 घंटे में मिले 44,059 नये पॉजिटिव केस, 91,39,866 हुई देश में संक्रमितों की संख्या

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के कपार हो गयी हैय पिछले 24 घंटे में देश में कोरोन संक्रमण के 44,059 मामले सामने आये हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,39,866 हो गई है.वहीं पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 511 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,33,738 हो गयी है. अब तक देश में 85,62,642 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,024 नये मरीज संक्रमण से ठीक हुए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,43,486 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 11:39 AM

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के कपार हो गयी हैय पिछले 24 घंटे में देश में कोरोन संक्रमण के 44,059 मामले सामने आये हैं इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,39,866 हो गई है.वहीं पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से 511 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,33,738 हो गयी है. अब तक देश में 85,62,642 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,024 नये मरीज संक्रमण से ठीक हुए. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 4,43,486 हो गयी है.

गौरतलब है कि दुनिया में गहराये कोरोना संकट के बीच इस घातक वायरस के वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत को अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में एक साथ दो-दो कोरोना वैक्सीन मिल सकता है. केंद्र सरकार वैक्‍सीन निर्माताओं के संपर्क में है ताकि डोज सही समय पर हासिल की जा सके.

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार दोनों वैक्सीन को सरकार 50 फीसदी कम दाम यानी 500 से 600 रुपये के बीच खरीदेगी. केंद्र की मोदी सरकार प्राथमिकता के आधार पर जनसंख्‍या के चार समूहों को कोरोना वायरस का टीका लगाना चाहती है.

Also Read: भारत को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, वितरण के लिए कल राज्यों से बात करेंगे PM मोदी

इसके लिए 50 से 60 करोड़ डोज की जरूरत होगी. टीओआई के मुताबिक, भारत में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद इसे सबसे पहले 70 लाख हेल्थ केयर वॉरियर्स और करीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा. लाभार्थियों की पहली सूची तैयार कर ली गई है.

इधर झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 137 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 77, बोकारो से 7, देवघर से 5, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 5, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 2, गोड्डा से 6, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 2, कोडरमा से 1, पलामू से 4, रामगढ़ से 4, सराईकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 2, नये मामले सामने आये हैं.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107469 हो गयी है. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 2289 हो गयी है. अब तक 104229 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 951 हो गयी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version