भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,129 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमिचतों की संख्या 78,64,811 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 578 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,18,534 हो गयी है. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 6,68,154 है. अब तक कुल 70,78,123 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में अब कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. वहीं जब संक्रमण के मामले चरम पर थे तब देश में हर रोज संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे, पर अब 55000 से भी कम मामले सामने आ रहे हैं. भारत में 30 जनवरी को कोरोना संक्रमण का पहला केस मिला था उसके बाद मामले बढ़ते गये फिर संक्रमण के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि COVID-19 से लगभग 61 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हैं. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से रिकवरी होने की दर देश में 89.78 हो गयी है. इसमें से 20.6 फीसदी रिकवरी महाराष्ट्र से की गयी, 10.9 फीसदी आंध्र प्रदेश से, 9.9 फीसदी कर्नाटक से,9.4 फीसदी तमिलनाडु से हुई है.
इधर झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 383 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 86, बोकारो से 40, चतरा से 2, देवघर से 16, धनबाद से 50, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 28, गोड्डा से 4, गुमला से 17, हजारीबाग से 16, जामताड़ा से 1, खूंटी से 21, कोडरमा से 3, लातेहार से 8, लोहरदगा से 7, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 2, सरायकेला से 7, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 7 नये मामले सामने आये.
वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हुई इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 864 हो गयी है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99428 हो गयी है. जबकि 92598 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5966 है
Posted By: Pawan Singh