भारत में पिछले 24 घंटे में 43,893 संक्रमण के नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 79,90,322 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 508 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,20,010 हो गयी है. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 6,10,803 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में यह संख्या 15,054 घटी है. अब तक संक्रमण से 72,59,509 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 58,439 लोग ठीक हुए हैं.
अब देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 90.62 फीसदी हो गयी है. जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी हो गयी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि त्योहारों के मौसम में केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना और समय समय पर हाथ धोना बेहद जरूरी हैं. त्योहारों के दौरान कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं इसलिए इन उपायों को अपनाना जरूरी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 58 फीसदी मौत महाराष्ट्र. पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में दर्ज की गयी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिया है. गृहमंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक 30 नवंबर तक कंटेनमेंट जोन में सख्त लॉकडाउन रहेगा. मंगलवार को गृहमंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की. मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि 30 सितंबर को जो गाइडलाइंस जारी की गई थी वो 30 नवंबर तक जारी रहेगी.
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 318 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 127, बोकारो से 28, देवघर से 18, धनबाद से 17, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 43, गोड्डा से 6, गिरीडीह से 2, गुमला से 9, जामताड़ा से 3, कोडरमा से 4, लातेहार से 4, लोहरदगा से 3, पाकुड़ से 21, पलामू से 6, रामगढ़ से 8, साहिबगंज से 1, सरायकेला से 2, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 13 नये मामले सामने आये.
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100224 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या 5474 हो गयी है. जबकि अब तक 93874 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत कोरोना से हुई है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 876 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh