भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े सात लाख के पार हो गयी है. संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 55,772 मामले सामने आये जो पिछले 90 दिनों के बाद दैनिक कोरोना मामलों में बहुत बड़ी गिरावट है. रॉयटर्स के मुताबिक सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में नये संक्रमण के मामले कम हुए और औसतन 61390 नये मामले रोज आये.
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति आने वाले वक्त में बढ़ेगी या घटेगी ? . कई आंकड़े सामने आ रहे हैं. देश में वैक्सीन की क्या स्थिति है और इसे लेकर किसी तरह के तैयारी की जरूरत है इस पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बयान दिया है.
हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना संक्रमण के मामलों के कम हो रही संख्या का ट्रेंड हमारे सामने हैं हम उसे उसी तरह रखेंगे. जब सही वक्त आयेगा तो वैक्सीन की प्रक्रिया, इसकी ट्रेनिंग, स्टाफ और दूसरे जरूरी खर्च राज्य और केंद्र सरकार को रणनीति बनाकर पूरा करना होगा.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पास दुनियाभर से ऐसे वैज्ञानिक हैं जो कोरोना के मामलों की बढ़ती या घटती संख्या को लेकर अनुमान लगा सकते हैं. इस मामले पर वह रिसर्च करते हैं कि मौजूद दौर में हालात को देखते हुए बताते हैं कि अगले 3 या 4 महीनों में क्या हालात होंगे. उन्होंने यह पाया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, फरवरी तक भारत में 40 हजार कोरोना संक्रमितों के रहने का अनुमान है.
वहीं झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के ममुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 490 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 152, बोकारो से 77, देवघर से 20, धनबाद से 31, दुमका से 6, पूर्वी सिंहभूम से 52, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 4, गोड्डा से 6, गुमला से 12, हजारीबाग से 15, जामताड़ा से 4, खूंटी से 8, कोडरमा से 7, लातेहार से 8, लोहरदगा से 5, पलामू से 4, रामगढ़ से 29, साहेबगंज से 8, सराईकेला से 21, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 10 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96842 हो गयी है. जबकि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में संक्रमण के तीन मरीजों की मौत हुई. इससे राज्य में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 842 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6220 हो गयी है. जबकि अब तक 89780 ठीक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है.
Posted By: Pawan Singh