देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है. लगातार पांचवे दिन संक्रमण के नये मामले 60 हजार से कम आये. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 54,336 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,61,312 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 690 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1,17,306 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 6,95,509 है जबकि 69,48,497 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
ICMR के मुताबिक अब तक देश में 10 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 17 दिनों से हर रोज औसतन 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किये जा रहे हैं. ICMR ने बताया कि केवल 45 दिनों में पांच करोड़ सैंपल टेस्ट किये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रति मिलियन की आबादी में संक्रमण से दर विश्व में सबसे कम बनी हुई है. इसके अलावा मृत्यु दर में भी कमी बनी हुई है.
वहीं कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को लेकर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि प्लाज्मा कोई जादू की पुड़िया नहीं है. इसका इस्तेमाल केवल वहीं किया जा सकता है जहां इसकी संभावना है. प्लाज्मा थेरेपी से हर कोरोना मरीज का इलाज नहीं किया जा सकता.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोविड के इलाज के दौरान अब तक जो हमने सीखा, उसके आधार पर कह सकते हैं कि सही जगह पर सही पद्दति के इलाज से ही मरीज को ठीक किया जा सकता है. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर हमने ये आकलन किया है.
इधर झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 549 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 151, बोकारो से 48, देवघर से 32, धनबाद से 60, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 33, गढ़वा से 5, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 5, गुमला से 22, हजारीबाग से 8, जामताड़ा से 16, खूंटी से 16, कोडरमा से 3, लातेहार से 14, लोहरदगा से 6, पाकुड़ से 6, पलामू से 27, रामगढ़ से 4, साहेबगंज से 2, सराईकेला से 10, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 61 नये मामले सामने आये हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितोंकी संख्या 98610 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6122 है जबकी 91629 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 8 मौत हुई है. अबतक राज्य में संक्रमण से 859 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh